जमुई: जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारी सभी राजनीतिक दलों ने शुरू कर दी है. वहीं, जेडीयू कार्यकर्ताओं ने भी संगठन को मजबूत करने और पार्टी से लोगों को जोड़ने को लेकर एक बैठक आयोजित की. ये बैठक डाक बंगला परिसर में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन वर्मा की अध्यक्षा में की गई.
बता दें कि इस बैठक में राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने और कुछ दिन पहले ही आरजेडी से जेडीयू में शामिल हुए विधान पार्षद संजय प्रसाद का स्वागत करने का निर्णय लिया गया. आगामी एक जुलाई को पटना से चकाई पहुंचने पर विधान पार्षद का चकाई मोड़ और अंबेडकर भवन में स्वागत किया जाएगा. इसके अलावे बैठक में जेडीयू नेता सह पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि विधान पार्षद के जेडीयू में शामिल होने की खुशी में तोरणद्वार, माल्यार्पण और पगड़ी आदि भेंट कर उनका अभिनंदन किया जाएगा.
पार्टी को मिली है मजबूती
इस बैठक में पंचायत समिति सदस्य दिवाकर चौधरी ने कहा कि विधान पार्षद संजय प्रसाद के नेतृत्व में 5 आरजेडी विधान पार्षदों के एक साथ जेडीयू में शामिल होने से पूरे राज्य में पार्टी को मजबूती मिली है. जिसका लाभ आगामी चुनाव में पार्टी को मिलेगा. वहीं, बैठक में जेडीयू नेता नकुल यादव, राहुल पांडे, निरंजन यादव, बजरंगी गुप्ता और लक्ष्मण रजक सहित दर्जनों जेडीयू कार्यकर्ता मौजूद रहे.