जमुई: सोमवार को जदयू एमएलसी संजय प्रसाद ने स्थानीय निरीक्षण भवन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. आगामी 1 अगस्त को जदयू द्वारा आयोजित चकाई विधानसभा के वर्चुअल सम्मेलन की सफलता को लेकर यहां रणनीति बनाई गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिए गए.
वर्चुअल रैली की तैयारी
इस दौरान विधान पार्षद ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की बातें जन- जन तक पहुंचाने के लिए कहा गया. निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा दिए गए लिंक को मोबाइल नंबर पर भेजें और उन्हें अधिक से अधिक उसे सब्सक्राइब करने का निर्देश दें, ताकि आगामी 1 अगस्त को आयोजित वर्चुअल सम्मेलन में ज्यादा लोग जुड़ सकें. इससे आम जनता तक नेताओं के भाषण पहुंच पाएंगे.
5 हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य
उन्होंने बताया कि अगस्त में आयोजित होने वाले सम्मेलन को जदयू संसदीय बोर्ड के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री मदन साहनी, उमेश कुशवाहा और कहकशां परवीन संबोधित करेंगे. विधान पार्षद ने कहा कि वर्चुअल रैली में पांच हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान मौके पर पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष राजीव रंजन वर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे.