जमुई: जिले में किसान बिल के विरोध में किसानों के समर्थन में जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष शमशाद आलम के नेतृत्व में सैंकड़ों जाप कार्यकर्ता ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क के बीच में बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाप कार्यकर्ता और किसानों ने हाथ में कुदाल हल लिए गले में सब्जी की माला डालकर शहर में मार्च निकाला.
किसान बिल वापस लेने की मांग
जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारी ओर से किसान विरोधी 'बिल' को वापस लेने की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जब तक बिल वापस नहीं लिया जाएगा. इसी प्रकार से किसानों की आवाज बनकर सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी जाएगा. जाप नेत ने कहा कि किसानों की आवाज उसकी लड़ाई को कार्यकर्ता घर-घर तक ले जाएंगे. सरकार किसानों के हक अधिकार को पूंजीपतियों के हाथ में बेचना चाहती है. किसानों के आवाज को सरकार दबाना चाहती है. इसका भारी खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा.
सरकार को नहीं है गरीबों की चिंता
जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों के हित की बात करनी है तो किसानों, बेरोजगारों और गरीबों के एकाउंट में 15 लाख रुपये भेज दीजीए. उन्होंने कहा कि गरीब मजदूर किसानों को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है ऐसे में उनके हक और रोजगार की बात की जानी चाहिए. जाप जिलाध्यक्ष ने कहा कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी तो कहते है लोग बाहर ' शौख ' से कमाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी अपील है कि वह खुद बाहर चले जाएं. जाप नेता ने कहा कि सरकार को गरीबों की चिंता नहीं है.