जमुई: जिले के समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में हर शुक्रवार को जनता दरबार आयोजित किया जाता है. एसपी प्रमोद मंडल के जनता दरबार में शुक्रवार को सोनो प्रखंड के गंधर गांव निवासी सोनी खातून ने न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि उनके गांव के ही मो. नौशाद का पुत्र मो. नैयर की ओर से शादी का झांसा देकर उसके साथ कई महीनों तक यौन शोषण किया गया. यहां तक कि उसे पश्चिम बंगाल के कोलकाता ले जाकर कई दिनों तक यौन शोषण किया.
वहीं, जब युवती की ओर से युवक पर शादी का दबाव बनाए जाने लगा तो युवक के परिजनों ने युवती और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की. जिसमें वह घायल हो गई. घटना के बाद पीड़िता की ओर से स्थानीय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई. लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर नाराज परिजनों ने शुक्रवार को एसपी प्रमोद मंडल के जनता दरबार में पहुंचकर एक आवेदन देते हुए पूरे मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.
'बेटा और बहू करते हैं मारपीट'
जनता दरबार में खैरा प्रखंड के बड़ाबांध गांव निवासी विधवा महिला तारा देवी ने एसपी के सामने मदद गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि उसका पुत्र कन्हैया कुमार और उसकी पत्नी खुशबू कुमारी आए दिन उनके साथ मारपीट करते हैं. साथ ही उसे खाने पीना भी नहीं दिया जाता है. वहीं, जब पीडिता इसका विरोध करती है तो उसके साथ मारपीट किया जाता है. पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
दहेज नहीं दिया तो पति ने की दूसरी शादी
वहीं, तीसरा मामला सोनो प्रखंड क्षेत्र का है. जहां डुमरी गांव निवासी प्रतिमा देवी ने एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि उसकी शादी 6 साल पहले डुमरी गांव निवासी घुटर राम का पुत्र छोटू राम के साथ हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद ही उसके ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे. दहेज नहीं देने पर उसके साथ मारपीट भी की गई. जिसको लेकर कई बार स्थानीय थाने में सूचना भी दी गई. वहीं, मांगे पूरी नहीं होने पर उसके पति ने दूसरी शादी कर ली. जिसको लेकर पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
बता दें कि एसपी के जनता दरबार में दो दर्जन से अधिक मामले आए. जिसे बारी-बारी से सुनने के बाद एसपी ने उससे संबंधित थानाध्यक्ष से पूरे मामले को जल्द से जल्द निपटाने का आदेश दिया. वहीं, जनता दरबार में एसपी के अलावा सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार सहित कई थानाध्यक्ष मौजूद रहे.