जमुई (झाझा): जिले में जन संघर्ष मोर्चा ने बोसबगान में प्रदर्शन करते हुये महाराष्ट्र के सीएम उद्वव ठाकरे और रिया चक्रवर्ती का पुतला फूंका. जन संघर्ष मोर्चा ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की छानबीन करने गयी बिहार पुलिस के साथ मुंबई सरकार की ओर से किये गये र्दुव्यवहार को लेकर प्रदर्शन किया.
महाराष्ट्र सरकार नहीं कर रही सहयोग
कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे संगठन के संयोजक बिनोद यादव ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले मे सुशांत के पिता ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
जिसके बाद बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई में केस की जांच कर रही है. लेकिन महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस मामले का खुलासा किये जाने में सहयोग नहीं कर रही है.
आईपीएस को किया क्वारंटीन
बिनोद यादव ने कहा कि बिहार से मामले की जांच करने गये आईपीएस अफसर विनय तिवारी को 15 अगस्त तक क्वारंटीन कर दिया है. ऐसे मे सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कैसे होगी. उन्होंने कहा कि जांच करने गये बिहार के अफसर को तुरंत रिलीज किया जाये और महाराष्ट्र के सीएम जांच में उनकी मदद करें.
रिया चक्रवर्ती का फूंका
संयोजक ने केंद्र सरकार से मांग की है कि बिहार के इस लाल को इंसाफ दिया जाये. इसके लिये दिवंगत सुशांत की मौत के राज से पर्दा उठाने के लिये सीबीआई की टीम को इसकी जिम्मेवारी सौंपे. मौके पर लोगों ने सुशांत को इंसाफ दिया जाये नारा लगाते हुये रिया चक्रवर्ती का पुतला भी फूंका. इस दौरान साजन लाल यादव, नवीन कुमार, गणेश गुप्ता, संजय राम, मनीष कुमार और अन्य लोग मौजूद रहे.