जमुई: जमुई की वायरल गर्ल सीमा (Jamui Viral Girl Seema) को अब उच्च कोटि का कृत्रिम पैर लगाया जाएगा. जिला प्रशासन की पहल पर सीमा को कानपुर में हाई क्वालिटी का पैर लगेगा (Seema will get high quality foot in Kanpur). भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर ने उसे बेहतर गुणवत्ता वाला कृत्रिम पैर मुफ्त में लगाने का ऐलान किया है. इसी सप्ताह वह अपने माता-पिता के साथ कानपुर के लिए रवाना होगी. उसकी प्रतिभा और लगन को देखते हुए बीते दिनों उसे कृत्रिम पैर उपलब्ध कराया था.
ये भी पढ़ें: जमुई की बेटी को मिला दूसरा पैर, अब उछलकर नहीं.. दौड़कर जाएगी स्कूल
सीमा को कानपुर में हाई क्वालिटी का पैर लगेगा: जमुई डीएम अवनीश कुमार सिंह (Jamui DM Avnish Kumar Singh) ने बताया एलिम्को की तीन सदस्यीय टीम ने सीमा के पैर की माप ले ली है. जल्द ही उसे उच्च कोटि का कृत्रिम पैर लगा दिया जाएगा. कानपुर स्थित एलिम्को कार्यालय ने पैर लगाने से पहले सीमा और उसके माता-पिता को वहां बुलाया है. सीमा अपने माता-पिता के साथ 28 जून को कानपुर के लिए कूच कर सकती है. जहां उसे 10 दिनों तक कृत्रिम पैर के सहारे चलने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. डीएम ने कहा कि एलिम्को ने सीमा और उसके अभिभावक के आने-जाने और आवासन के इंतजाम का जिम्मा लिया है. उसे सभी सुविधाएं मुफ्त में मुहैया कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें: VIDEO: 500 मीटर तक पगडंडियों पर एक पांव से स्कूल जाती है 10 साल की सीमा
'टेबलेट और किताब देकर बढ़ाया उत्साह': जिलाधिकारी ने इसी संदर्भ में सीमा को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बुलाकर पढ़ने-लिखने के लिए मुफ्त में टैबलेट दिया. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों को साकार करने के लिए "मेरा जमुई" नामक पुस्तक भेंट की. उन्होंने सीमा की पढ़ाई से सम्बंधित जोश, जुनून और जज्बे को शालीनता के साथ सलाम करते हुए कहा कि जमुई की इस बेटी पर जिलावासियों को गर्व है. उन्होंने इसी संदर्भ में बताया कि एलिम्को शीघ्र ही जमुई जिला प्रशासन के सहयोग से उन दिव्यांगों की पहचान के लिए एक शिविर का आयोजन करेगी, जिन्हें कृत्रिम अंग या किसी सहायक उपकरण की जरूरत है. निगम की इच्छा है कि सीमा जब अपने पैरों पर चलने लगेगी, तब शिविर का आयोजन किया जाए. इससे बाकी दिव्यांग बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने फतेहपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक गौतम गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कारण ही देश के लोगों को सीमा के बारे में जानकारी मिल सकी. इसके लिए वे भी प्रशंसा के पात्र हैं. आने वाले दिनों में सीमा जैसे अन्य दिव्यांगों का भी भला किए जाने का संकेत दिया.
कौन है जमुई की वायरल गर्ल सीमा?: जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर गांव निवासी खिरन मांझी और बेबी देवी की पुत्री सीमा कुमारी वर्ग तृतीय की छात्रा है. पढ़ाई के लिए जोश और जुनून दिखाने वाली सीमा बिटिया फुदक-फुदक कर विद्यालय जाने के लिए सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. जिला प्रशासन ने उसकी प्रतिभा के साथ उसके लगन को सलाम करते हुए उसे बीते दिनों कृत्रिम पैर उपलब्ध कराया था. अब डीएम की खास पहल पर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर ने उसे बेहतर गुणवत्ता वाला कृत्रिम पैर मुफ्त में लगाने का ऐलान किया है. केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने भी सीमा के जज्बे को सैल्यूट किया और अपनी टीम उसके फतेहपुर स्थित घर भेजकर उसके पैर की माप ली.
उछलकर नहीं दौड़कर स्कूल जाएगी सीमा: अपना एक पैर गंवाने के बावजूद सीमा ने उम्मीद नहीं खोई. वह स्कूल जाती रही. वह अपने घर से स्कूल तक 500 मीटर की दूरी तय करने के लिए लंबी कूद तकनीक का उपयोग करती है और वह भी पीठ पर स्कूल बैग के साथ. जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को उसे ट्राइ साइकिल दिया गया और उसके बाद उसे कृत्रिम पैर लगा दिया गया. जिलाधिकारी खुद इसकी मॉनीटरिंग कर रहे थे. जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह कहते हैं कि मुख्यमंत्री आवास योजना से मकान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ट्राई साइकिल उपलब्ध करा दी गई है. साथ ही, कृत्रिम पैर भी लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बिहार की बेटी सीमा की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, कहा- भेज रहा हूं टिकट
सोनू सूद भी आए सामने: वहीं, फिल्म अभिनेता सोनू सूद भी वीडियो वायरल होने के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, अब यह अपने एक नहीं दोनों पैरों पर कूद कर स्कूल जाएगी. टिकट भेज रहा हूं, चलिए दोनो पैरों पर चलने का समय आ गया. इसके अलावा दूसरे लोग भी सीमा की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. बिहार सरकार के कई मंत्री भी सीमा की मदद करने को तैयार हैं. सीमा पढ़कर आगे शिक्षक बनना चाहती है.
ये भी पढ़ें: जमुई में दिव्यांग बच्चों का डोर टू डोर सर्वे, दिये जायेंगे उपकरण