ETV Bharat / state

जमुई SP ने लॉक डाउन को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक - Jamui

पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि यदि उनके निरीक्षण के दौरान कोई भी पदाधिकारी अपने स्थान पर बैठे और मोबाइल पर बात करते हुए पाये गए. तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि एक बाइक पर एक व्यक्ति ही जा पाएंगे.

jamui
jamui
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 5:16 PM IST

जमुई: कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए को लॉक डाउन की अवधि 21 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है. इसी क्रम में जिले के एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनु ने बुधवार की दोपहर समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें एसपी ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जाए.

जमुई
बैठक में शामिल पुलिस पदाधिकारी

'एक बाइक पर सिर्फ एक व्यक्ति'
पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि यदि उनके निरीक्षण के दौरान कोई भी पदाधिकारी अपने स्थान पर बैठे और मोबाइल पर बात करते हुए पाये गए. तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि एक बाइक पर एक व्यक्ति ही जा पाएंगे. जिनके पास संबंधित विभाग की ओर से पास निर्गत किया गया हो. वहीं, स्वास्थ्य कर्मी के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति के वाहन पर एक से अधिक अथवा बिना पास के पकड़े जाने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बैठक में मुख्यालय डीएसपी भी रहे मौजूद
बैठक में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि सुरक्षाकर्मी अच्छी तरीके से ड्यूटी नहीं कर रहे हैं. जिस कारण वरीय पदाधिकरियों की ओर से फटकार भी लगाया जाता है. साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद तमाम पुलिस पदाधिकारियों से महामारी को लेकर काफी सतर्क रहकर साथ देने की बात कही. गौरतलब है कि बैठक में एसपी के अलावा मुख्यालय डीएसपी लाल बाबू यादव सहित जिले के तमाम थानाध्यक्ष मौजूद रहे.

जमुई: कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए को लॉक डाउन की अवधि 21 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है. इसी क्रम में जिले के एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनु ने बुधवार की दोपहर समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें एसपी ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जाए.

जमुई
बैठक में शामिल पुलिस पदाधिकारी

'एक बाइक पर सिर्फ एक व्यक्ति'
पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि यदि उनके निरीक्षण के दौरान कोई भी पदाधिकारी अपने स्थान पर बैठे और मोबाइल पर बात करते हुए पाये गए. तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि एक बाइक पर एक व्यक्ति ही जा पाएंगे. जिनके पास संबंधित विभाग की ओर से पास निर्गत किया गया हो. वहीं, स्वास्थ्य कर्मी के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति के वाहन पर एक से अधिक अथवा बिना पास के पकड़े जाने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बैठक में मुख्यालय डीएसपी भी रहे मौजूद
बैठक में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि सुरक्षाकर्मी अच्छी तरीके से ड्यूटी नहीं कर रहे हैं. जिस कारण वरीय पदाधिकरियों की ओर से फटकार भी लगाया जाता है. साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद तमाम पुलिस पदाधिकारियों से महामारी को लेकर काफी सतर्क रहकर साथ देने की बात कही. गौरतलब है कि बैठक में एसपी के अलावा मुख्यालय डीएसपी लाल बाबू यादव सहित जिले के तमाम थानाध्यक्ष मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.