जमुई: सिमुलतला की रहने वाली जूही लगातार अपने खेल का लोहा मनवा रही है. गोल्ड मेडलिस्ट जूही को राजस्थान सरकार भी सम्मान दे चुकी है. वहीं जूही ने छत्तीसगढ़ तक में अपना जौहर दिखाया है. अब 9 साल की जूही ने दिल्ली में इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है.
पढ़ें- Nalanda News: पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पिता-पुत्री की जोड़ी ने दिखाई ताकत, जीते दो मेडल
जमुई की जूही ने जीता गोल्ड मेडल: जूही ने नेशनल कराटे चैंपियनशिप खेलते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर गोल्ड मेडल जीता है. वहीं जूही को राजस्थान सरकार भी कई बार सम्मानित कर चुकी है. 9 साल की उम्र में जूही ने इस तरह के कई कारनामे अपने नाम किए हैं जो क्षेत्र में चर्चा का विषय है. जिस तरह से नक्सल प्रभावित क्षेत्र से निकलकर जूही राजस्थान में अपने पिता के साथ रहकर लगातार कराटे चैंपियनशिप में मेडल जीतकर ला रही है, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है. जूही अब देश के लिए खेलना चाहती है.
"मेडल जीतकर बहुत ही अच्छा लग रहा है. इसका श्रेय में अपने कोच को देना चाहती हूं. उनकी वजह से मैं आज यहां तक पहुंच पाई हूं. आगे और मेहनत करके मैं अपने देश के लिए मैडल लाना चाहती हूं "- जूही, गोल्ड मेडलिस्ट,नेशनल कराटे चैंपियनशिप
2022 में भी जीत चुकी है मेडल: इस प्रतियोगिता में देशभर से करीब 20 राज्यों से दो हजार से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें जमुई जिले की जूही ने राजस्थान की ओर से खेलते हुए अपने अंडर 14 केटेगरी में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर अपने राज्य का नाम रोशन किया है. जूही, मदरलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल झोटवाड़ा जयपुर में पढ़ती है और उसने 2022 में राजस्थान स्टेट की तरफ से कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपना ही नहीं बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन किया था.
राजस्थान में पिता करते हैं मजदूरी: जूही के पिता राजस्थान में मजदूरी करते हैं. जूही राजस्थान में अपने पिता के साथ ही रहती हैं. जूही को जमुई पुलिस कप्तान शोर्य सुमन, जमुई विधायक श्रेयषी सिंह और भी कई लोग सम्मानित कर चुके हैं. जमुई विधायक अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह ने भी जूही को बधाई दी है. जूही की कामयाबी पर जिला गौरवांवित हो रहा है.
कुमेते वर्ग में सिल्वर मेडल: बता दें कि इसके पहले भी जूही राजस्थान स्टेट लेवल व छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल में कराटे चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी है. उसकी ख्वाहिश थी कि वह अपने राज्य के लिए गोल्ड मेडल जीते.दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में उसने राजस्थान की ओर से खेलते हुए काता वर्ग में गोल्ड मेडल और कुमेते वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया है.