जमुई: जिले के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम (Program at Shri Krishna Singh Memorial Stadium) में धूमधाम से जमुई जिले का 32 वां स्थापना दिवस (Jamui district 32nd foundation day) सह स्व. श्रीकृष्ण सिंह की 100 वीं जयंती समारोह मनाई गई. इस दौरान बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह (Science and Technology Minister Sumit Singh) ने किसान मेला सह प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया. साथ ही मेले में घूम घूमकर किसानों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का जायजा लिया.
पढ़ें- Bihar MLC Election: जमुई से जदयू नेता संजय प्रसाद ने कर दी घोषणा- 'हम हैं उम्मीदवार'
बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री सुमित सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, स्व. श्रीकृष्ण सिंह समाजवाद के पुरोधा थे. उन्होंने आजादी की जंग में अहम भूमिका निभाई थी. उनके जन्मदिन पर जमुई को जिला का दर्जा दिया गया. प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्रीकृष्ण सिंह को सभी ने नमन किया और मंत्री ने स्थापना दिवस की जिलावासियों को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि, जमुई अनवरत विकास की राह में आगे बढ़ रहा है.
जिला प्रशासन के सौजन्य से स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर सोमवार को परंपरागत एवं हर्षोल्लास के वातावरण में जमुई जिला का स्थापना दिवस सह स्व. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह मनाया गया. समाजवादी नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्रीकृष्ण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण से समारोह का शुभारंभ हुआ.
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य , कृषि , सिंचाई , सड़क , बिजली , पेयजल , स्वच्छता आदि के क्षेत्र में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कोरोना महामारी को बैकफुट पर धकेलने की बात बताते हुए कहा कि इसके लिए संक्रमण से सम्बंधित योद्धा और जिलावासी बधाई के पात्र हैं.
बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री सुमित कुमार सिंह , जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह , डीडीसी आरिफ अहसन , पूर्व मंत्री एवं स्व. श्रीकृष्ण सिंह के पुत्र नरेंद्र सिंह , पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह , जेपी सेनानी राजेश कुमार सिंह , समाजसेवी मनोज कुमार सिंह , अशोक सिंह आदि गणमान्य लोगों ने स्व. सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP