ETV Bharat / state

Pride of Bihar : जमुई की बेटी जूही ने किया कमाल, 3000 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ जयपुर कराटे चैंपियनशिप में जीता गोल्ड - ईटीवी भारत न्यूज

जमुई की बेटी जूही प्रजापति ने 10 वर्ष की छोटी उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है. जूही ने जयपुर में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में हजारों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया. उसकी इसी प्रतिभा को देखते हुए जयपुर की रानी दीया कुमारी ने द पैलेस स्कूल में उसके निःशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था कराई है. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई की बेटी जूही प्रजापति
जमुई की बेटी जूही प्रजापति
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 6:22 AM IST

जमुई : बिहार के जमुई की बेटी जूही प्रजापति ने जयपुर में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन कर दिया है. जूही के इस प्रदर्शन से न सिर्फ जमुई बल्कि पूरे राज्य का नाम ऊंचा हुआ है. मजह 10 साल की उम्र में ही कई चैंपियनशिप और प्रतियोगिताओं में उसने मेडल जीतकर अपनी झोली में डाला लिया है. जूही मूल रूप से जमुई के सिमुलतला की रहने वाली है. अभी पूरा परिवार जयपुर में रहता है.

ये भी पढ़ें : 'दुबई बुलाकर बिहार की बेटी का सम्मान करने लिए आभार', विश्व योग दिवस कार्यक्रम में बोलीं श्रेयसी सिंह

कराटे चैंपियनशिप में जीती गोल्ड : राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था. इसमें कुल 28 राज्यों से 3000 खिलाड़ी शामिल होने पहुंचे थे. यहां जूही ने सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए कराटे चैंपियनशिप का गोल्ड अपने नाम कर लिया. जूही की इस सफलता ने सिमुलतला थाना क्षेत्र के खुरंडा गांव का नाम राष्ट्रीय पटल पर ला रखा है. जी हां, जूही खुरंडा गांव की रहने वाली है. इसके पिता का नाम मंटू प्रजापति और मां का नाम रिंकी देवी है.

पिछड़े इलाके की बच्ची ने बढ़ाया जिले का मान : जिले के पिछड़े इलाके सिमुलतला की जूही प्रजापति की प्रतिभा को देखते हुए ही इसके कोच और ट्रेनर इस पर काफी मेहनत कर रहे हैं. अलग-अलग कराटे चैम्पियनशिप में जूही अबतक दर्जनों मेडल जीत चुकी है. जूही के कोच निर्मल बोहरा और मोहन श्रेष्ठ ने बताया कि यह काफी मेहनती है और हर एक मूव बहुत जल्दी सीख जाती है. इसमें काफी संभावनाएं हैं.

"जूही में अपार संभावनाएं हैं. लिहाजा हमलोग लगातार जूही को कड़ी मेहनत करा रहे हैं, ताकि वह राज्य ही नहीं बल्कि पूरे भारत में अपना नाम रोशन करे".- निर्मल बोहरा, कोच

जयपुर में ही मजदूरी करते हैं माता-पिता : वहीं जूही के पिता मंटू प्रजापति और माता रिंकी देवी ने बताया कि जूही को इस खेल में आगे बढ़ने के लिए अपनी मजदूरी का सारा पैसा लगा दिया है. जूही की अच्छी खेल प्रतिभा को देखते हुए जयपुर की रानी दिया कुमारी ने जयपुर के नामी विद्यालय द पैलेस स्कूल में मुफ्त में प्रवेश करा दिया है. बता दें कि सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरंडा गांव निवासी मंटु कुमार प्रजापति अपने बाल बच्चों के साथ जयपुर शहर में रहकर मजदूरी करते हैं.

जमुई : बिहार के जमुई की बेटी जूही प्रजापति ने जयपुर में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन कर दिया है. जूही के इस प्रदर्शन से न सिर्फ जमुई बल्कि पूरे राज्य का नाम ऊंचा हुआ है. मजह 10 साल की उम्र में ही कई चैंपियनशिप और प्रतियोगिताओं में उसने मेडल जीतकर अपनी झोली में डाला लिया है. जूही मूल रूप से जमुई के सिमुलतला की रहने वाली है. अभी पूरा परिवार जयपुर में रहता है.

ये भी पढ़ें : 'दुबई बुलाकर बिहार की बेटी का सम्मान करने लिए आभार', विश्व योग दिवस कार्यक्रम में बोलीं श्रेयसी सिंह

कराटे चैंपियनशिप में जीती गोल्ड : राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था. इसमें कुल 28 राज्यों से 3000 खिलाड़ी शामिल होने पहुंचे थे. यहां जूही ने सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए कराटे चैंपियनशिप का गोल्ड अपने नाम कर लिया. जूही की इस सफलता ने सिमुलतला थाना क्षेत्र के खुरंडा गांव का नाम राष्ट्रीय पटल पर ला रखा है. जी हां, जूही खुरंडा गांव की रहने वाली है. इसके पिता का नाम मंटू प्रजापति और मां का नाम रिंकी देवी है.

पिछड़े इलाके की बच्ची ने बढ़ाया जिले का मान : जिले के पिछड़े इलाके सिमुलतला की जूही प्रजापति की प्रतिभा को देखते हुए ही इसके कोच और ट्रेनर इस पर काफी मेहनत कर रहे हैं. अलग-अलग कराटे चैम्पियनशिप में जूही अबतक दर्जनों मेडल जीत चुकी है. जूही के कोच निर्मल बोहरा और मोहन श्रेष्ठ ने बताया कि यह काफी मेहनती है और हर एक मूव बहुत जल्दी सीख जाती है. इसमें काफी संभावनाएं हैं.

"जूही में अपार संभावनाएं हैं. लिहाजा हमलोग लगातार जूही को कड़ी मेहनत करा रहे हैं, ताकि वह राज्य ही नहीं बल्कि पूरे भारत में अपना नाम रोशन करे".- निर्मल बोहरा, कोच

जयपुर में ही मजदूरी करते हैं माता-पिता : वहीं जूही के पिता मंटू प्रजापति और माता रिंकी देवी ने बताया कि जूही को इस खेल में आगे बढ़ने के लिए अपनी मजदूरी का सारा पैसा लगा दिया है. जूही की अच्छी खेल प्रतिभा को देखते हुए जयपुर की रानी दिया कुमारी ने जयपुर के नामी विद्यालय द पैलेस स्कूल में मुफ्त में प्रवेश करा दिया है. बता दें कि सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरंडा गांव निवासी मंटु कुमार प्रजापति अपने बाल बच्चों के साथ जयपुर शहर में रहकर मजदूरी करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.