जमुई : बिहार के जमुई की बेटी जूही प्रजापति ने जयपुर में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन कर दिया है. जूही के इस प्रदर्शन से न सिर्फ जमुई बल्कि पूरे राज्य का नाम ऊंचा हुआ है. मजह 10 साल की उम्र में ही कई चैंपियनशिप और प्रतियोगिताओं में उसने मेडल जीतकर अपनी झोली में डाला लिया है. जूही मूल रूप से जमुई के सिमुलतला की रहने वाली है. अभी पूरा परिवार जयपुर में रहता है.
ये भी पढ़ें : 'दुबई बुलाकर बिहार की बेटी का सम्मान करने लिए आभार', विश्व योग दिवस कार्यक्रम में बोलीं श्रेयसी सिंह
कराटे चैंपियनशिप में जीती गोल्ड : राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था. इसमें कुल 28 राज्यों से 3000 खिलाड़ी शामिल होने पहुंचे थे. यहां जूही ने सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए कराटे चैंपियनशिप का गोल्ड अपने नाम कर लिया. जूही की इस सफलता ने सिमुलतला थाना क्षेत्र के खुरंडा गांव का नाम राष्ट्रीय पटल पर ला रखा है. जी हां, जूही खुरंडा गांव की रहने वाली है. इसके पिता का नाम मंटू प्रजापति और मां का नाम रिंकी देवी है.
पिछड़े इलाके की बच्ची ने बढ़ाया जिले का मान : जिले के पिछड़े इलाके सिमुलतला की जूही प्रजापति की प्रतिभा को देखते हुए ही इसके कोच और ट्रेनर इस पर काफी मेहनत कर रहे हैं. अलग-अलग कराटे चैम्पियनशिप में जूही अबतक दर्जनों मेडल जीत चुकी है. जूही के कोच निर्मल बोहरा और मोहन श्रेष्ठ ने बताया कि यह काफी मेहनती है और हर एक मूव बहुत जल्दी सीख जाती है. इसमें काफी संभावनाएं हैं.
"जूही में अपार संभावनाएं हैं. लिहाजा हमलोग लगातार जूही को कड़ी मेहनत करा रहे हैं, ताकि वह राज्य ही नहीं बल्कि पूरे भारत में अपना नाम रोशन करे".- निर्मल बोहरा, कोच
जयपुर में ही मजदूरी करते हैं माता-पिता : वहीं जूही के पिता मंटू प्रजापति और माता रिंकी देवी ने बताया कि जूही को इस खेल में आगे बढ़ने के लिए अपनी मजदूरी का सारा पैसा लगा दिया है. जूही की अच्छी खेल प्रतिभा को देखते हुए जयपुर की रानी दिया कुमारी ने जयपुर के नामी विद्यालय द पैलेस स्कूल में मुफ्त में प्रवेश करा दिया है. बता दें कि सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरंडा गांव निवासी मंटु कुमार प्रजापति अपने बाल बच्चों के साथ जयपुर शहर में रहकर मजदूरी करते हैं.