जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती अब से कुछ घंटे बाद शुरू होने वाली है. इसके साथ ही तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी कि बिहार का नेतृत्व अगले पांच साल कौन करेगा. बिहार की सत्ता पर किसका राज होगा, इसकी तस्वीर आज साफ हो जाएगी. बिहार विधानसभा चुनाव की 243 विधानसभा सीटों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर मंगलवार की सुबह सुरक्षा के बीच तमाम राजनीतिक पार्टियों के सहयोगियों को मतगणना हॉल में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रवेश करने की अनुमती दी गई.
वहीं शहर के केकेएम कॉलेज में बनाए गए वृजग्रह को पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं चकाई विधानसभा तथा सिकंदरा जमुई झाझा सहित चारों विधानसभा के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 14-14 टेबल बनाएं गए है.
असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को लेकर लगाया गया अर्धसैनिक बल
जानकारी देते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल को तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. उन्होंने बताया कि परिणाम के बाद अगर असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव किया जाता है तो उसको लेकर भी चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल को तैनात किया गया है. सबसे पहले बैलट बॉक्स की मतगणना की जाएगी.
चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक काउंटिंग टेबल पर ले जाने से पहले ईवीएम की कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट को सेनेटाइज किया जाएगा. वहीं इस बार वोटिंग के दौरान मतदाताओं की संख्या कंट्रोल करने के लिए बूथों की संख्या भी काफी बढ़ाई गई थी जिस वजह से भी चुनाव परिणाम आने में देरी हो सकती है.