जमुई : पड़ोसी जिला नवादा में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जमुई जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के आढा के पास बैरियर लगाकर सील कर दिया गया है. साथ ही सीमा रेखा के इलाके में भारी तादात में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि कोई भी दूसरे जिले के लोग इस जिले में प्रवेश न कर पाए.
SP ने कार्रवाई करने के दिये निर्देश
इस दौरान जमुई एसपी इनामुल हक मैगनु ने सिकंदरा चौक पर ड्यूटी पर तैनात सहायक थाना प्रभारी अफजालुल हक को निर्देश देते हुए कहा मनचले बाइक सवार, दवाई और सब्जी लाने का बहाना बनाकर आवश्यक घूमने वाले पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
अनावश्यक बाहर ना निकलें
वहीं, जमुई एसपी ने कहा कि नवादा जिले में कोरोना वायरस के मरीज मिलने की खबर आई है. इसलिए नवादा जिला से कोई भी इधर ना जाए जिसको लेकर सीमा को सील कर दिया गया है. कोरोना वायरस से अभी हमें लंबी लड़ाई लड़नी है. लोग अपने-अपने घरों में रहे अनावश्यक बाहर ना निकले. हर छोटी-छोटी गली में छोटे-छोटे दुकान हैं. अपनी जरूरत वहीं से पूरी कर ले.