जमुई: देश समेत बिहार में भी कोरोना संक्रमण के दूसरे वेव ने तेज रफ्तार पकड़ ली है. ऐसे में कोरोना से बचाव को लेकर सरकार और प्रशासन सचेत हो गया है और लोगों से भी कोरोना को सिरियसली लेने और गाइडलाइन्स को फॉलों करने की अपील कर रहा है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कोरोना को लेकर उच्च समिति की बैठक करते हुए स्कूलों और कॉलेजों को 11 अप्रैल तक बंद रखे रहने का आदेश दिया है. वहीं सार्वजनिक स्थानों पर आयोजनों को लेकर भी पाबंदी लगा दी गई है. लेकिन बात अगर जमुई की करें तो यहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण का न तो कोई भय लोगों में देखने को मिल रहा है और न ही सरकार की अपील का कोई असर आम जनमानस पर दिख रहा है. लोग धडल्ले से गाइडलाइन्स का उल्लंघन कर रहे हैं. न तो सोशल डिस्टेंसिंग है और न ही चेहरे पर मास्क.
इसे भी पढ़ें: देशभर में कोरोना के बढ़ रहे हैं मामले, बाजारों में लोग बरत रहे लापरवाही
जमुई की सब्जी मंड़ी में होती है काफी भीड़
ताजा तस्वीरें जमुई की सब्जी मंडी की हैं. जहां शाम के समय सब्जी लेने पहुंचे लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. इस भीड़ को देखकर तो यही कहा जा सकता है, क्या ऐसे कोरोना से बचाव होगा? बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद हजारों की भीड़ में एक भी चेहरे पर न मास्क दिख रहा है न ही लोगों के बीच जरूरी वाली दूरी.
सोशल डिस्टेंशिंग और सेनेटाइजर की बात करना इस भीड़ को देखकर बेमानी सी लगती है. बता दें कि जमुई जिले में कल शनिवार को आठ नए कोरोना संक्रमित मिले है. लेकिन बावजूद इसके न तो कोराना गाइडलाइन्स का पालन करते लोग दिख रहे है और न ही जिला प्रशासन ही इसे लेकर कोई सख्ती बरतती हुई मिली.
न मास्क, न सोशल डिस्टेंसिंग
सब्जी मंडी की जो यह तस्वीर है वो जमुई के टाउन थाने से महज 50 से 100 मीटर की दूरी पर है. यह सब्जी मंडी सड़क के दोनों ओर लगती है. ग्राहकों से लेकेर आम मुसाफिर तक इसी सड़क से गुजरते हैं. ऐसे में शाम में थाना चौक से लेकर खैरा मोड़ के बीच काफी भीड़-भाड़ रहती है और जाम लगता है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग तो भूल जाइए. वहीं लोग बिना मास्क लगाए बेखौफ घूमते दिखते है. यानी कुल मिलाकर ये जगह कोरोना के फैलाव के लिए बिल्किुल उपयुक्त है. लेकिन आम लोग इसे समझ नहीं रहे.
हालांकि यहां के सब्जी बिक्रेता बताते हैं कि उन्होंने कई बार माकूल और खुले जगह को लेकर जिला प्रशासन से बात की और कई बार जिलाधिकारी से भी गुहार लगाई, लेकिन कुछ नहीं हुआ. ऐसे में मजबूरन ये लोग कभी थाना चौक तो कभी खैरा मोड़ पर सब्जी बेचते हैं. बता दें कि रात के 12 बजे के बाद से ही किसान जिले के नीमनबादा, सिकेरिया, लखनपुर, लखापूर आदि दर्जनों गांवों से सब्जी लेकर मंड़ी में पहुंचने लगते है.
सुबह 5 बजे से ही खरीद बिक्री शुरू हो जाती है. यानि सुबह और शाम में इस जगह पर काफी भीड़ इकट्ठा होती है. यानि आम लोगों को तो छोड़ दीजिए खुद प्रशासन ही अभी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सचेत नहीं हुई है.
बताते चलें कि जमुई जिले में शनिवार को आठ नए कोरोना संक्रमित मिले है. वहीं जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3112 है. जिसमें से 3086 रिकवर हो चुके है. अभी एक्टिव केस की संख्या 17 है. लेकिन जिस तरह से कोविड के वेव ने रफ्तार पकड़ी और और जिले में महौल ढ़ीला है, लगता है जल्द ही कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा बढ़ता हुआ दिख सकता है.