ETV Bharat / state

जमुई में 10 वर्षों से लंबित होमर्गाड की बहाली प्रकिया शुरू, प्रखंड वार रोस्टर के आधार पर होगी बहाली - 3100 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था

जमुई में 10 वर्षो से लंबित होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में शुरू हुई. पद की बहाली प्रखंड वार रोस्टर के आधार पर की जाएगी.

होमर्गाड की बहाली प्रकिया शुरु
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 8:04 PM IST

जमुई: जिले में 10 वर्षो से लंबित होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया शुरू हो गई है. 2008 में होमगार्ड पद की 137 सीटों के लिए 3,100 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. खास बात यह है कि पद की बहाली प्रखंड वार रोस्टर के आधार पर की जाएगी. पद की बहाली होने पर अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी दिख रही थी.

'5 प्रखंडों की शारीरीक जांच प्रक्रिया पूरी'
जानकारी के अनुसार जिले के जमुई और झाझा शहरी क्षेत्र सहित 5 प्रखंडों के अभ्यर्थियों की दौड़ और शारिरिक जांच प्रक्रिया शुरू की गई है. जमुई के मलयपूर स्थित पुलिस लाइन के मैदान में अभ्यर्थियों की सहुलियत के लिए प्रखंडवार काउंटर बनाए गए थे. जहां अभ्यर्थियों को दौड़ से पहले चेस्ट नंबर निर्गत किया गया. जानकारी के अनुसार जमुई झाझा शहरी क्षेत्र के अलावा जमुई, गिद्धौर, इस्लामनगर, अलीगंज, सिकंदरा एवं चकाई प्रखंड के अभ्यर्थियों की दौड़ एवं शारीरीक जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

Jamui
भर्ती प्रक्रिया के दौरान चेस्ट नापते हुए

'निष्पक्ष रूप से जांच प्रक्रिया'
अभ्यर्थियों ने कहा कि जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अच्छी व्यवस्था की गई है. भर्ती में आए कुन्दन कुमार ने कहा कि वह 2008 की बहाली में भी आए थे, लेकिन उस समय वह सेलेक्ट नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में निष्पक्ष रूप से जांच प्रक्रिया चल रही है. वही भर्ती में आए अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, अद्यतन चरित्र प्रमाण पत्र के साथ - साथ आवेदन पत्र के अलावा अन्य प्रमाण पत्र की जांच की गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'क्या है इनका कहना'
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि रोस्टर पास हो जाने के बाद 137 सीटों पर होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि 16-09-2019 से जिले के पांच प्रखंड की जांच प्रक्रिया चल रही है. बाकी बचे अन्य पांच प्रखंड की जांच प्रक्रिया कल पूरी की जाएगी. उन्होंने बताया कि जांच प्रक्रिया में सबसे पहले रनिंग और बाद में ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, चेस्ट आदि जांच के उपरांत फाइनल जांच के आधार पर बहाली की जाएगी.

जमुई: जिले में 10 वर्षो से लंबित होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया शुरू हो गई है. 2008 में होमगार्ड पद की 137 सीटों के लिए 3,100 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. खास बात यह है कि पद की बहाली प्रखंड वार रोस्टर के आधार पर की जाएगी. पद की बहाली होने पर अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी दिख रही थी.

'5 प्रखंडों की शारीरीक जांच प्रक्रिया पूरी'
जानकारी के अनुसार जिले के जमुई और झाझा शहरी क्षेत्र सहित 5 प्रखंडों के अभ्यर्थियों की दौड़ और शारिरिक जांच प्रक्रिया शुरू की गई है. जमुई के मलयपूर स्थित पुलिस लाइन के मैदान में अभ्यर्थियों की सहुलियत के लिए प्रखंडवार काउंटर बनाए गए थे. जहां अभ्यर्थियों को दौड़ से पहले चेस्ट नंबर निर्गत किया गया. जानकारी के अनुसार जमुई झाझा शहरी क्षेत्र के अलावा जमुई, गिद्धौर, इस्लामनगर, अलीगंज, सिकंदरा एवं चकाई प्रखंड के अभ्यर्थियों की दौड़ एवं शारीरीक जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

Jamui
भर्ती प्रक्रिया के दौरान चेस्ट नापते हुए

'निष्पक्ष रूप से जांच प्रक्रिया'
अभ्यर्थियों ने कहा कि जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अच्छी व्यवस्था की गई है. भर्ती में आए कुन्दन कुमार ने कहा कि वह 2008 की बहाली में भी आए थे, लेकिन उस समय वह सेलेक्ट नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में निष्पक्ष रूप से जांच प्रक्रिया चल रही है. वही भर्ती में आए अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, अद्यतन चरित्र प्रमाण पत्र के साथ - साथ आवेदन पत्र के अलावा अन्य प्रमाण पत्र की जांच की गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'क्या है इनका कहना'
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि रोस्टर पास हो जाने के बाद 137 सीटों पर होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि 16-09-2019 से जिले के पांच प्रखंड की जांच प्रक्रिया चल रही है. बाकी बचे अन्य पांच प्रखंड की जांच प्रक्रिया कल पूरी की जाएगी. उन्होंने बताया कि जांच प्रक्रिया में सबसे पहले रनिंग और बाद में ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, चेस्ट आदि जांच के उपरांत फाइनल जांच के आधार पर बहाली की जाएगी.

Intro:जमुई " 2008 के बाद आज 2019 में लगभग 10 वर्षो से लंबित होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया आज शुरू हुई जमुई जिलाधिकारी के नेतृत्व में 3100 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था "


Body:जमुई " होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया आज हुई शुरू 2008 में 3100 अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन लगभग 10 वर्षो से लंबित थी रोस्टर आने के बाद शुरू हुई प्रक्रिया से अभ्यर्थियों में खासा उत्साह जमुई जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में चल रही है बहाली की प्रक्रिया "

जमुई लगभग 10 वर्षो से लंबित होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया रोस्टर आने के बाद आज शुरू कर दी गई है जमुई जिलाधिकारी के नेतृत्व में देर से ही सही बहाली की प्रक्रिया शुरू होने से अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी

जमुई जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के अनुसार ----------------------------------------------------------------------------
10 वर्षो से लंबित था रोस्टर पास हो जाने के बाद 137 सीटों पर होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया आज शुरू कर दी गई है आज 16/09/2019 को जिले के पांच प्रखंड की जांच ( टेस्ट ) प्रक्रिया चल रही है बाकी बचे अन्य पांच प्रखंड की जांच प्रक्रिया कल पुरी की जाऐगी होमगार्ड बहाली के लिए 3100 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें 137 लोगों की बहाली होनी है

जांच प्रक्रिया में सबसे पहले रनिंग और बाद में , उंची कूद , लंबी कूद , गोला फेंक , चेस्ट आदि जांच के उपरांत फाइनल जांच के आधार पर बहाली होगी

अभ्यर्थियों का बयान
----------------------------------------------------------------------------
डीएम धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अच्छी व्यवस्था की गई है 2008 की बहाली में भी आए थे उस समय सलेक्ट नहीं हो पाए थे आज 2008 से अच्छी व्यवस्था की गई है जिलाधिकारी के नेतृत्व में निष्पक्ष रूप से जांच प्रक्रिया चल रही है

जानकारी के अनुसार जिले के जमुई और झाझा शहरी क्षेत्र सहित 5 प्रखंडों के अभ्यर्थियों की दौड़ और शारिरिक जांच प्रक्रिया आज शुरू हुई जमुई के मलयपूर स्थित पुलिस लाइन के मैदान में अभ्यर्थियों की सहुलियत के लिए प्रखंडवार काउंटर बनाए गए थे जहां अभ्यर्थियों को दौड़ से पहले चेस्ट नंबर निर्गत किया गया जमुई झाझा शहरी क्षेत्र के अलावा जमुई , गिद्धौर , इस्लामनगर , अलीगंज , सिकंदरा एवं चकाई प्रखंड के अभ्यर्थियों की दौड़ एवं शारीरीक जांच की प्रक्रिया पूरी की गई

अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र , आवासीय प्रमाण पत्र , पहचान पत्र , अद्यतन चरित्र प्रमाण पत्र के साथ - साथ आवेदन पत्र की पावती के अलावा अन्य प्रमाण पत्र इत्यादि की जांच की गई

वाइट ------- जमुई जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार

वाइट ------- अभ्यर्थी


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " 2008 के बाद आज 2019 में लगभग 10 वर्षो से लंबित होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया आज शुरू हुई जमुई जिलाधिकारी के नेतृत्व में 3100 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.