जमुई: देश भर में 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. जिले के पतनेश्वर दलित टोले के मुसहरी में भी आंगनबाड़ी केंद्र पर झंडा फहराया गया. हालांकि इस दौरान डीएम धर्मेंद्र कुमार की मौजूदगी के बावजूद तिरंगा उल्टा ही फहरा दिया गया. यहीं नहीं उल्टे झंडे को सेल्यूट देते हुए पूरा राष्ट्रगान भी गाया गया.
कार्यक्रम के बाद झंडे को किया गया सीधा
कार्यक्रम के दौरान इस गलती की किसी को भनक तक नहीं लगी, लेकिन ये सारा वाकया ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गया और इस मामले पर जब ईटीवी भारत संवाददाता ने अधिकारियों से सवाल पूछा तो वो वहां से फौरन निकल गए.
इस कार्यक्रम का आयोजन पतनेश्वर दलित टोला मुसहरी में किया गया था. जहां स्थानीय निवासी 60 वर्षीय सेवक मांझी के साथ डीएम धर्मेंद्र कुमार ने झंडा फहराया. हालांकि मामले का पता चलने के बाद स्थानीय लोगों ने तिरंगे को सीधा किया.