ETV Bharat / state

जमुई: DM की मौजूदगी में फहराया गया उल्टा तिरंगा, सवाल पूछने पर अधिकारियों ने साधी चुप्पी - ईटीवी भारत

कार्यक्रम के दौरान इस गलती की किसी को भनक तक नहीं लगी, लेकिन ये सारा वाकया ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गया और इस मामले पर जब ईटीवी भारत संवाददाता ने अधिकारियों से सवाल पूछा तो वो वहां से फौरन निकल गए.

डीएम की मौजूदगी में फहराया गया उल्टा तिरंगा,
डीएम की मौजूदगी में फहराया गया उल्टा तिरंगा,
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 5:10 PM IST

जमुई: देश भर में 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. जिले के पतनेश्वर दलित टोले के मुसहरी में भी आंगनबाड़ी केंद्र पर झंडा फहराया गया. हालांकि इस दौरान डीएम धर्मेंद्र कुमार की मौजूदगी के बावजूद तिरंगा उल्टा ही फहरा दिया गया. यहीं नहीं उल्टे झंडे को सेल्यूट देते हुए पूरा राष्ट्रगान भी गाया गया.

कार्यक्रम के बाद झंडे को किया गया सीधा
कार्यक्रम के दौरान इस गलती की किसी को भनक तक नहीं लगी, लेकिन ये सारा वाकया ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गया और इस मामले पर जब ईटीवी भारत संवाददाता ने अधिकारियों से सवाल पूछा तो वो वहां से फौरन निकल गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस कार्यक्रम का आयोजन पतनेश्वर दलित टोला मुसहरी में किया गया था. जहां स्थानीय निवासी 60 वर्षीय सेवक मांझी के साथ डीएम धर्मेंद्र कुमार ने झंडा फहराया. हालांकि मामले का पता चलने के बाद स्थानीय लोगों ने तिरंगे को सीधा किया.

जमुई: देश भर में 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. जिले के पतनेश्वर दलित टोले के मुसहरी में भी आंगनबाड़ी केंद्र पर झंडा फहराया गया. हालांकि इस दौरान डीएम धर्मेंद्र कुमार की मौजूदगी के बावजूद तिरंगा उल्टा ही फहरा दिया गया. यहीं नहीं उल्टे झंडे को सेल्यूट देते हुए पूरा राष्ट्रगान भी गाया गया.

कार्यक्रम के बाद झंडे को किया गया सीधा
कार्यक्रम के दौरान इस गलती की किसी को भनक तक नहीं लगी, लेकिन ये सारा वाकया ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गया और इस मामले पर जब ईटीवी भारत संवाददाता ने अधिकारियों से सवाल पूछा तो वो वहां से फौरन निकल गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस कार्यक्रम का आयोजन पतनेश्वर दलित टोला मुसहरी में किया गया था. जहां स्थानीय निवासी 60 वर्षीय सेवक मांझी के साथ डीएम धर्मेंद्र कुमार ने झंडा फहराया. हालांकि मामले का पता चलने के बाद स्थानीय लोगों ने तिरंगे को सीधा किया.

Intro:जमुई " जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की मौजूदगी में उल्टा तिरंगा फहराया गया "


Body:जमुई " डीएम धर्मेंद्र कुमार की मौजूदगी में उल्टा तिरंगा फहराया गया "

जमुई जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की मौजूदगी में उल्टा तिरंगा फहराया गया उल्टे तिरंगे को सेल्यूट देते हुए पूरा राष्ट्रगान गाया गया पूरा बाकया etv bharat के कैमरे में कैद ( एक्सक्लुसिव )

जमुई आज 71 वें गणतंत्र दिवस पर पतनेश्वर के दलित टोले मुसहरी में आंगनबाड़ी के पास जमुई जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की मौजूदगी में उल्टा तिरंगा फहराया गया उल्टे झंड़े को सेल्यूट देते हुए पूरा राष्ट्रगान भी गाया गया पूरा बाकया जब etv bharat के कैमरे में कैद हो गया खबर फैली आला अधिकारी मौके से निकल गए बाद में सारे कार्यक्रम समाप्त होने पर झंड़े को सीधा करने का प्रयास किया जाने लगा मौके पर जिलाधिकारी के साथ जिला प्रशासन के और भी अधिकारी मौजूद थे

जमुई के पतनेश्वर दलित टोले मुसहरी में झंडोत्तोलन के लिए पहुंचे जिलाधिकारी साथ में जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर जिलाधिकारी ने 60 वर्षीय सेवक मांझी को मदद करते हुए जिलाधिकारी ने झंडोत्तोलन करवाया तिरंगे को सेल्यूट भी दिया गया पूरा राष्ट्रगान भी गाया गया लेकिन ये क्या किसी को पता भी नहीं चला उल्टा तिरंगा फहराकर सारा कार्यक्रम निपटा दिया गया पूरा बाकया etv bharat के कैमरे में कैद हो गया खबर फैलते ही अधिकारी निकल गए तब झंड़े को सीधा करने का प्रयास शुरू हुआ

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की मौजूदगी में उल्टा तिरंगा फहराया गया उल्टे तिरंगे को सेल्यूट देते हुए पूरा राष्ट्रगान भी हुआ "
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.