जमुई: बिहार के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम ने करवट ली है और बारिश के कारण तपिश कम हुई है. लेकिन जमुई में देर रात अचानक हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई फिर तेज हवाएं चलने लगी और उसके बाद आंधी तूफान चलने लगा. इसके कारण लोगों को काफी नुकसान हुआ है.
पढ़ें- Bihar News : लोगों को गर्मी से मिली राहत, हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना
जमुई में आंधी तूफान: आंधी तूफान के कारण आम को काफी नुकसान पहुंचा है. कई स्थानों पर बिजली के पोल उखड़ गए तो कहीं तार टूटकर जमीन पर गिर पड़े. इस आंधी में कई लोगों के घरों को भी नुकसान पहुंचा है. तेज हवा में छप्पर उड़ गए. बदलते मौसम ने लोगों को काफी परेशान कर दिया है. रात 11 बजे से ही बिजली ठप है.
घरों के उड़े छप्पर: जिले भर में कई इलाकों में काफी नुकसान होने की खबर है. कई जगहों पर पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गए हैं इसके कारण अवागमन भी बाधित हो गया है. वहीं कई जगहों पर तो बिजली का तार टूटकर लोगों के मकान की छत और आंगन में गिर पड़ा है.जिले के खैरा प्रखंड में शुक्रवार की देर रात्रि आंधी और बारिश होने से बिजली आपूर्ति ठप है.
छत पर गिरे हाईवोल्टेज तार: शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलनी में एक मकान के छत पर 11,000 वोल्ट का बिजली का नंगा तार टूटकर गिर गया है. इसके बाद लोगों के बीच खलबली मच गई. गनीमत रही कि बिजली आपूर्ति बाधित है. अब बिजली विभाग इस तार को दुरुस्त करने में लगा है.