ETV Bharat / state

डबल मर्डर केस का मुख्य आरोपी हार्डकोर नक्सली चंदन पंडित गिरफ्तार

जमुई में पिता-पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर हार्डकोर नक्सली चंदन पंडित गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है. इस मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Naxalite Chandan Pandit
Naxalite Chandan Pandit
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 7:47 PM IST

जमुई: डबल मर्डर मामले में फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली चंदन पंडित (Naxalite Chandan Pandit) को सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर थम्हन से गिरफ्तार (Hardcore Naxalite Arrested in Jamui) किया है. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. बता दें कि 25 अगस्त की रात चकाई थाना क्षेत्र के टोला पहाड़ स्थित बाराजोर गांव में दर्जनों हथियारबंद नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर स्थानीय ग्रामीण चतुर हेंब्रम उर्फ चोपा तथा उसके बेटे अर्जुन हेंब्रम की निर्मम तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें: महिला मरीज से प्यार कर बैठा डॉक्टर, परिजनों ने उतारा मौत के घाट

उसी मामले में मृतक के परिजनों द्वारा चकाई थाने में 9 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें मुख्य आरोपी चंदन पंडित को सुरक्षाबलों ने मंगलवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर चरका पत्थर थाना क्षेत्र के थम्हन गांव स्थित उसके घर से उसे गिरफ्तार किया गया है.

बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सली चंदन पंडित पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे गए पूर्व नक्सली कमांडर दिनेश पंडित का भाई है. दिनेश के मारे जाने पर उसके स्थान पर संगठन में जुड़कर नक्सली घटनाओं को अंजाम दे रहा था. बताया जाता है कि उक्त कांड में उसके अलावा हार्डकोर नक्सली कमांडर सुनील मरांडी सहित नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें एक की गिरफ्तारी हुई है. बाकी 8 नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान जारी है.

वहीं, गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल (Jamui SP Pramod Kumar Mandal) ने बताया कि पिता-पुत्र हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं छापेमारी अभियान में एसपी अभियान सुधांशु कुमार के अलावा चरका पत्थर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा एवं एसएसबी के जवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें: जमुई: दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल से लौट रहे युवक को ट्रक ने मारी ठोकर, एक की मौत

जमुई: डबल मर्डर मामले में फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली चंदन पंडित (Naxalite Chandan Pandit) को सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर थम्हन से गिरफ्तार (Hardcore Naxalite Arrested in Jamui) किया है. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. बता दें कि 25 अगस्त की रात चकाई थाना क्षेत्र के टोला पहाड़ स्थित बाराजोर गांव में दर्जनों हथियारबंद नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर स्थानीय ग्रामीण चतुर हेंब्रम उर्फ चोपा तथा उसके बेटे अर्जुन हेंब्रम की निर्मम तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें: महिला मरीज से प्यार कर बैठा डॉक्टर, परिजनों ने उतारा मौत के घाट

उसी मामले में मृतक के परिजनों द्वारा चकाई थाने में 9 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें मुख्य आरोपी चंदन पंडित को सुरक्षाबलों ने मंगलवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर चरका पत्थर थाना क्षेत्र के थम्हन गांव स्थित उसके घर से उसे गिरफ्तार किया गया है.

बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सली चंदन पंडित पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे गए पूर्व नक्सली कमांडर दिनेश पंडित का भाई है. दिनेश के मारे जाने पर उसके स्थान पर संगठन में जुड़कर नक्सली घटनाओं को अंजाम दे रहा था. बताया जाता है कि उक्त कांड में उसके अलावा हार्डकोर नक्सली कमांडर सुनील मरांडी सहित नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें एक की गिरफ्तारी हुई है. बाकी 8 नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान जारी है.

वहीं, गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल (Jamui SP Pramod Kumar Mandal) ने बताया कि पिता-पुत्र हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं छापेमारी अभियान में एसपी अभियान सुधांशु कुमार के अलावा चरका पत्थर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा एवं एसएसबी के जवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें: जमुई: दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल से लौट रहे युवक को ट्रक ने मारी ठोकर, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.