जमुई: बिहार के जमुई में हार्डकोर नक्सली श्याम लाल बेसरा (Hardcore Naxali Shyam Lal Besra) उर्फ डॉक्टर को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है. इसे, सोनो थाना क्षेत्र के सगवरिया गांव से गिरफ्तार किया गया है. वो कई महीनों से फरार चल रहा था. पुलिस इस नक्सली की गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी मान रही है.
ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: चलती ट्रेन से सोनपुर स्टेशन पर कूद रहे व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह जमुई एसपी शोर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी. कि, हार्डकोर्र नक्सली अपने घर आया हुआ है. सूचना के बाद की गई कार्रवाई में उक्त नक्सली को गिरफ्तार किया गया.
गौरतलब है कि 14 अगस्त 2018 को गिरफ्तार नक्सली ने लखीसराय जिले के एक फेरी वाले व्यवसाई की गला रेत कर हत्या कर दी थी. और, सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से शव के नीचे बम छिपा दिया था. जिसके बाद, मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी चन्द्रमंडीह थाने में दर्ज की गई थी. जिसमें, सोनो थाना क्षेत्र के सगवरिया गांव निवासी नक्सली श्याम लाल बेसरा उर्फ डॉक्टर को नामजद आरोपी बनाया गया था.
गुप्त सूचना के आधार पर जमुई एसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ, पुलिस सहित अन्य सुरक्षा बलों द्वारा सगवरिया गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया था. जिसमें, हार्डकोर नक्सली श्याम लाल बेसरा उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नक्सली, संगठन में घायल नक्सलियों का इलाज किया करता था. इस अभियान में सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार, एसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह, सीआरपीएफ अल्फा कंपनी 215, तकनीकी शाखा के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे.
ये भी पढ़े- बिहार विधान परिषद चुनाव: हम ने 2 सीटों पर ठोका दावा, कहा- किसी भी हाल में अपना कैंडिडेट उतारेंगे
ये भी पढ़े- पटना में पिछले 24 घंटे में मिले 2272 कोरोना पॉजिटिव, अस्पतालों में एडमिट हैं 201 संक्रमित
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP