जमुई : बिहार में मध्याह्न भोजन में कभी छिपकली तो कभी कीड़ा मकोड़ा खिलाने घटना आम हो गयी है. आए दिन मध्याह्न भोजन में इस तरह की शिकायतें मिलती रहती हैं, लेकिन जमुई में मध्याह्न भोजन की थाली में गुटखा पाउच भी परोसा गया. सब्जी में गुटखे का पाउच मसाले से सना हुआ था. जैसे ही बच्चे की थाली में खाना परोसा गया, गुटखे का पाउच ऊपर ही दिख गया. ये देख टीचर हैरान हो गए. जर्दा युक्त सोयाबीन की सब्जी देखकर बच्चे हंगामा करने लगे. स्कूल के प्रभारी और सचिव ने बच्चों को खाना खाने से रोक दिया.
ये भी पढ़ें- Banka News: मिड-डे-मील खाकर बच्चों की बिगड़ी तबीयत, परिजनों ने लगाया खाने में छिपकली के होने का आरोप
बच्चों की थाली में परोसा गया गुटखा : स्कूल के प्रभारी ने भोजन पहुंचाने वालों से टेलीफोन से संपर्क किया लेकिन कोई नहीं पहुंचा. स्कूली बच्चों को भूखे पेट ही घर जाना पड़ा. ये पूरा मामला जमुई के झाझा अंचल के कलयुगहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है. घटना की जानकारी देते हुए स्कूल के प्रभारी गोपाल महतो ने बताया कि उनके स्कूल में 190 बच्चों का नामांकन है, मंगलवार को 119 बच्चे ही उपस्थित हुए थे.
''विद्यालय में आज बच्चों के लिए जो खाना था उसमें गुटखे का पाउच निकला. हम लोगों को जैसे ही जानकारी दी गई परोसे जा रहे खाना को खाने से रोक दिया. हमारे सचिव ने भी खाना नहीं खाया. जहां से मध्याह्न भोजन का खाना आता है उसको फोन भी किया गया लेकिन घंटों बीतने के बाद भी कोई नहीं आया.'' - गोपाल कुमार महतो, स्कूल प्रभारी, कलयुगहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय
सचिव ने की ये मांग : मौके पर कलयुगहा गांव के ग्रामीण नंदकिशोर मंडल जो सचिव के पति हैं, उन्होंने ने बताया की आज की घटना में बच्चों के खाना के सब्जी में गुटखा के साथ खाया जानेवाला मशाला का पाउच निकला है. प्राध्यापक को इस बात की जानकारी दी गई तो मुझे खाना भेजने वाले का नंबर दिया गया. ये घटना काफी हैरान करने वाली है. कुछ दिन पहले भी मध्याह्न भोजन से कीड़ा निकल चुका है. स्कूल में ही खाना बने तो अच्छा रहेगा. बाहर से जो भी खाना भेजा जाता है उसमें कुछ न कुछ निकलता ही रहता है.