जमुई: बिहार के जमुई में संदिग्ध परिस्थिति में दो मंजिला मकान की छत से नीचे गिरी युवती घायल (Girl injured after falling from roof in Jamui) हो गई. उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना (PMCH Patna Refer) रेफर कर दिया गया. घायल युवती की पहचान शहर के खैरा मोड़ निवासी गोपाल कुमार 21 वर्षीय पुत्री लाली कुमारी के रूप में की गई है. टाउन थाने की पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायल और उसके परिजनों से पूरे मामले की पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें : जमुई में कलयुगी बेटे की हैवानियत, पीट-पीटकर मां को उतारा मौत के घाट
पड़ोसियों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती : खैरा मोड़ के समीप दो मंजिला मकान से गिरकर एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जाता है कि गोपाल कुमार अपने पूरे परिवार के साथ एक किराए के मकान में रहते हैं. सोमवार को अपनी पत्नी के साथ बाजार गये थे. तभी उनकी 21 वर्षीय पुत्री संदिग्ध परिस्थिति में दो मंजिला मकान की छत से नीचे गिरकर घायल हो गई. जिसे पड़ोसियों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.
जांच में जुटी पुलिस : स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर युवती अपने घर के छत पर टहल रही थी तभी उसका पैर फिसल गया और वह गिरकर घायल हो गई. हालांकि पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है. इधर घटना की जानकारी के बाद टाउन थाने की पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायल और उसके परिजनों से पूरे मामले की पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें : जमुई: ट्रैक्टर की चपेट में आने से चालक की मौत, परिजनों में मचा हड़कंप
"चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचा तो युवती दर्द से कराह रही थी. आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. युवती का परिवार किराए के मकान में रहता है. चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया." -पड़ोसी