जमुई (झाझा) : जिले के झाझा प्रखंड के चरघरा गांव निवासी शैलेश कुमार की बेटी शालिनी ने इंसानियत की मिसाल कायम की है. कोरोना काल में ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंद लोगों की चिंता करते हुए शालिनी ने अपनी जमा पूंजी से कंबल खरीद उन्हें वितरित किया. शालिनी के इस कदम की चर्चा गांवभर में हो रही है.
पिता से समाजसेवी की प्रेरणा लेते हुए शालिनी ने अपने जेब खर्च की राशि जमा की. इसके बाद उन्होंने कंबल खरीद गरीब और जरूरतमंदों को बीच इन्हें वितरित किया. शालिनी के पिता शैलेश कुमार पूर्व शाखा प्रबंधक हैं. वहीं, अपने इस कदम के बारे में बताते हुए शालिनी कहती है, 'पिता और दादा से मिली प्रेरणा के बाद मैंने ये कदम उठाया. मेरे दादा स्व. महादेव साह समाजसेवी और शिक्षाविद थे. मैंने अपनी पॉकेट मनी जोड़कर, उससे कंबल खरीदे हैं.'
पुलिस ने की सराहना
शालिनी के पिता शैलेश बेटी के इस नेक काम पर खुशी जाहिर करते हुए कहते हैं, 'विकट परिस्थितियो मे जरूरतमंदो की सेवा देना ही मानवता धर्म कहलाता है. दूसरों के दर्द को अपना दर्द समझकर, उनके दर्द को बांटना इंसान के लिये सबसे बड़ी खुशी होती है.' मौके पर मौजूद झाझा थाना में पदस्थापित एसआई राजकुमार पासवान ने भी शालिनी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि समाज के अन्य लोगों के लिए शालिनी प्रेरणा की स्रोत है.