जमुई: बिहार के जमुई के सिमुलतला की 10 वर्षीय बच्ची जूही कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड (Juhi got Gold in Karate Championship) और सिल्वर जीतकर दर्जनों मैडल अपने नाम कर चुकी है. जिसे उसके इस कमाल के खेल के लिए पुरस्कृत और सम्मानित किया गया है. इसी कड़ी में 29 और 30 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित कराटे चेम्पियनशिप में पूरे राजस्थान के 800 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें जमुई की जूही ने हिस्सा लेकर गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त किया है.
पढ़ें-National Karate Championship में गोल्ड मेडल जीतकर जमुई पहुंची जूही, बोली- 'देश के लिए लाऊंगी सोना'
राजस्थान में जूही को मिला सम्मान: जूही को राजस्थान के कई मंत्री ने भी उसकी कामयाबी पर पुरष्कार देकर सम्मानित किया गया है. इस बात की जानकारी जूही के कोच निर्मल बोहरा एवं मोहन श्रेष्ठ ने दी है. अपनी कामयाबी पर जूही ने अपने जयपुर शहर स्थित स्कूल लालकोठी महात्मा गांधी के शिक्षकों और अपने कोच का धन्यवाद किया है. वह अपने राज्य बिहार, गृह जिला जमुई का नाम रौशन कर रही है. वो अब देश के लिए भी मैडल लाना चाहती है.
परिजन जयपुर में करते हैं मजदूरी: जूही जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र के खुरंड़ा गांव निवासी मंटू कुमार पंडित की पुत्री है. उसके परिजन जयपुर शहर में रहकर मजदूरी का काम करते है. वो भी अपने परिवार के साथ वहां रहकर पढ़ाई कर रही है और खेल के प्रति रूझान रहने के कारण उस क्षेत्र में भी काफी मेहनत कर रही है. छोटी सी बच्ची की कामयाबी पर परिवार काफी खुश है. वहीं जिले वासी जूही की कामयाबी पर गौरवांवित हो रहे हैं. बड़े बुजुर्ग कह रहे हैं खूब पढ़ो, खूब खेलो, आगे बढ़ो, देश का अपने गांव का नाम रौशन करो.