जमुई: जिले के सिमुलतला-चकाई मुख्य सड़क मार्ग के नागवे मोड़ के पास स्कार्पियो और बाइक की टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक सवार सहित चार लोग घायल हो गए है. घटना की सूचना मिलते ही सिमुलतला पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों का प्राथमिक उपचार करवाने के बाद बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल भेज दिया गया है.
स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने टक्कर
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो चालक सुरेश यादव अपनी बहन के घर कोडरमा जा रहा था. वहीं बाइक सवार बांका जिला के रतनपुर निवासी दिनेश खैरा अपने रिश्तेदार के घर करिझाल आए हुए थे. दिनेश अपने तीन बच्चों को बाइक पर बैठाकर सिमुलतला बाजार ले जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें: काहे का माथापच्ची! तेज प्रताप से एक लाइन में समझिए क्या है बजट
बाइक सवार का टूटा पैर
नागवे मोड़ के निकट मनोज सीमेंट दुकान के सामने स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार दिनेश खैरा का पैर टूट गया है. वहीं रवि पुझार के पैर में गहरी चोट लगी है. साथ ही छट्ठू पुझार और संजय कुमार को भी हल्की चोटें लगी है.
दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है. घायलों का इलाज करवा देने के शर्त पर समझौता पत्र लिखवाकर छोड़ दिया गया है. - राजकुमार, थानाध्यक्ष