ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की भविष्यवाणी, '2020 में बिहार में होगा बड़ा परिवर्तन' - jal jeevan hariyali scheme

पूर्व मंत्री ने कहा कि विकास के नाम पर बिहार निचले पायदान पर पहुंचता जा रहा है. जनता दो इंजन वाली सरकार से परेशान हो गई है. यहां युवाओं के पास न तो रोजगार है और न ही महंगाई से कोई राहत.

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 10:14 AM IST

जमुई: पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा है कि नए साल में बिहार में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. आने वाले दिनों में जनता की आकांक्षा के मुताबिक सरकार बनेगी. जो लोग आज सत्ता में हैं, वो सत्ता से बाहर फेंके जाएंगे और नए चेहरे सत्ता में आएंगे, फिर लोगों का नया बिहार बनाने का सपना पूरा होगा.

'हिटलर की तरह पेश आ रहे CM'
पूर्व मंत्री ने कहा कि आज बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता की छड़ी से सरकार चला रहे हैं. लोगों के साथ वो हिटलर की तरह पेश आ रहे हैं. ये बिल्कुल लोकतंत्र विरोधी है. लोहिया, जयप्रकाश, गांधी के रास्ते से ये लोग भटक गए हैं. ऐसे लोग सत्ता के भूखे होते हैं, इनसे अच्छी उम्मीद रखना बेमानी है.

2020 में बिहार में होगा बड़ा परिवर्तन

लोगों को लूट रही है सरकार- नरेंद्र सिंह
सीएम नीतीश के जल जीवन हरियाली योजना पर नरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार इस योजना के नाम पर लोगों को लूट रही है. उन्होंने कहा कि 6 महीने पहले ही मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि अगर हरियाली लानी है तो जंगली और बेकार पड़े पहाड़ी क्षेत्रों में पौधे लगाए जाएं. लेकिन सरकार ने बात नहीं सुनी और आज योजना के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं.

जल जीवन हरियाली योजना के नाम पर लोगों को लूट रही सरकार

'जनता होती जा रही है गरीब'
पूर्व मंत्री ने कहा कि विकास के नाम पर बिहार निचले पायदान पर पहुंचता जा रहा है. जनता दो इंजन वाली सरकार से परेशान हो गई है. यहां युवाओं के पास न तो रोजगार है और न ही महंगाई से कोई राहत. आज देश की स्थिति ऐसी है कि बड़े-बड़े पूंजीपतियों की जेबें भरी जा रही है और जनता और गरीब होती जा रही है.

महंगाई को लेकर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस हुकूमत से भी ज्यादा बुरे दिन- नरेंद्र सिंह
नरेंद्र सिंह ने कहा कि आज कांग्रेस हुकूमत से भी ज्यादा बुरे दिन हैं. लोग निजीकरण और छटनी से परेशान हैं. रेलवे में बुकिंग क्लर्क को भी संविदा पर बहाल किया जा रहा है. उसके नाम पर उन्हें 29 हजार दिया जाना होता है, लेकिन उन्हें मात्र 7 हजार रुपया ही मिलता है. आज देश की हालत बहुत खराब हो गई है, जनता हर तरफ से परेशान है.

जमुई: पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा है कि नए साल में बिहार में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. आने वाले दिनों में जनता की आकांक्षा के मुताबिक सरकार बनेगी. जो लोग आज सत्ता में हैं, वो सत्ता से बाहर फेंके जाएंगे और नए चेहरे सत्ता में आएंगे, फिर लोगों का नया बिहार बनाने का सपना पूरा होगा.

'हिटलर की तरह पेश आ रहे CM'
पूर्व मंत्री ने कहा कि आज बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता की छड़ी से सरकार चला रहे हैं. लोगों के साथ वो हिटलर की तरह पेश आ रहे हैं. ये बिल्कुल लोकतंत्र विरोधी है. लोहिया, जयप्रकाश, गांधी के रास्ते से ये लोग भटक गए हैं. ऐसे लोग सत्ता के भूखे होते हैं, इनसे अच्छी उम्मीद रखना बेमानी है.

2020 में बिहार में होगा बड़ा परिवर्तन

लोगों को लूट रही है सरकार- नरेंद्र सिंह
सीएम नीतीश के जल जीवन हरियाली योजना पर नरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार इस योजना के नाम पर लोगों को लूट रही है. उन्होंने कहा कि 6 महीने पहले ही मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि अगर हरियाली लानी है तो जंगली और बेकार पड़े पहाड़ी क्षेत्रों में पौधे लगाए जाएं. लेकिन सरकार ने बात नहीं सुनी और आज योजना के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं.

जल जीवन हरियाली योजना के नाम पर लोगों को लूट रही सरकार

'जनता होती जा रही है गरीब'
पूर्व मंत्री ने कहा कि विकास के नाम पर बिहार निचले पायदान पर पहुंचता जा रहा है. जनता दो इंजन वाली सरकार से परेशान हो गई है. यहां युवाओं के पास न तो रोजगार है और न ही महंगाई से कोई राहत. आज देश की स्थिति ऐसी है कि बड़े-बड़े पूंजीपतियों की जेबें भरी जा रही है और जनता और गरीब होती जा रही है.

महंगाई को लेकर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस हुकूमत से भी ज्यादा बुरे दिन- नरेंद्र सिंह
नरेंद्र सिंह ने कहा कि आज कांग्रेस हुकूमत से भी ज्यादा बुरे दिन हैं. लोग निजीकरण और छटनी से परेशान हैं. रेलवे में बुकिंग क्लर्क को भी संविदा पर बहाल किया जा रहा है. उसके नाम पर उन्हें 29 हजार दिया जाना होता है, लेकिन उन्हें मात्र 7 हजार रुपया ही मिलता है. आज देश की हालत बहुत खराब हो गई है, जनता हर तरफ से परेशान है.

Intro:जमुई " etv bharat से ( इसक्लुसिव ) बातचीत में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने की भविष्यवाणी बिहार में 2020 में एक बड़ा नया परिवर्तन होगा "


Body:जमुई पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने की भविष्यवाणी 2020 मेऔ एक नया और बड़ा परिवर्तन होगा

जमुई etv bharat से एक्सक्लुसिव बातचीत में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने की नए वर्ष की भविष्यवाणी " 2020 में बिहार में एक बड़ा नया परिवर्तन होगा जो लोग आज सत्ता में है वो सत्ता से बाहर फेंके जाऐंगे नए चेहरे कल सत्ता में आऐंगे फिर लोगों का नया बिहार बनाने का सपना पूरा होगा "

जमुई etv bharat से एक्सक्लुसिव बातचीत में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने नए साल की भविष्यवाणी के साथ - साथ कई सवालों के जबाब दिए सरकार पर निशाना साधा

सवाल - झारखंड के परिणाम का बिहार पर असर पड़ेगा
----------------------------------------------------------------------------
जबाब --- 2020 में बिहार में एक नया बड़ा परिवर्तन होगा और बिहार में आने वाले दिनों में जनता की आकांक्षा के मुताबिक सरकार बनेगी जो लोग आज सत्ता में है वो सत्ता से बाहर फेंके जाऐंगे नए चेहरे कल सत्ता में आऐंगे फिर लोगों का नया बिहार बनाने का सपना पूरा होगा आज मुख्यमंत्री सत्ता की छड़ी से सरकार चला रहे है ' हिटलर ' की तरह पेश आ रहे है आजतक आजाद भारत में ' लोकतंत्र ' में किसी मुख्यमंत्री ने या किसी ' प्रशासक ' ने इस तरह का ' तुगलकी ' बयान नहीं दिया है ये बिल्कुल लोकतंत्र विरोधी है लोहिया , जयप्रकाश , गांधी के रास्ते से भटक गए है ये सत्ता के ' भूखे भेड़िये ' है इनसे अच्छी उम्मीद बेमानी है

NRC/CAA/NPR पर पूछे गए सवाल के जबाब में पूर्व मंत्री ने कहा
----------------------------------------------------------------------------
इनके सारे लक्षण ' हिटलरशाही और तानाशाही ' के है इस देश में हिन्दू मुस्लिम के नाम पर अस्थिरता पैदा की जा रही है लोगों को लड़ाया जा रहा है नौजवानों की बेरोजगारी , मजदूरों की छटनी , किसानों की समस्या का कोई नहीं बोलता 8 जनवरी को पूरे देश में हड़ताल होगा उसके विरोध में ये लोग हिन्दू , मुस्लिम , सिख , इसाई और जाति में बांटकर लोगों को दिग्भ्रमित करना चाहते है ताकि कोई मेन मुद्दे पर विरोध की आवाज़ न उठा सके

मुख्यमंत्री के जल जीवन अभियान और समीक्षा पर बोले नरेंद्र सिंह
---------------------------------------------------------------------------
जल जीवन हरियाली के नाम पर लूट हो रही है आज से छ: माह पूर्व मुख्यमंत्री से मिलकर और पत्र लिखकर भी कहा था अगर हरियाली लानी है तो जंगल के इलाकों में फलदार पेड़ पौधे लगाए जाए इमारती लकड़ियों वाले पेड़ पौधे की रोपनी की जाए पहाड़ी क्षेत्र में बेकार पड़े किसानों की जमीन पर भी उनकी स्वेच्छा से पेड़ लगाए जाए तीन साल तक सरकार पौधे की देखरेख करवाए और तीन साल बाद वापस किसान के सुपुर्द कर दिया जाए तभी हरियाली आ सकती है इससे सरकार को रेवेन्यू भी मिलेगी ' काम तो कर नहीं सरकार वन विभाग के द्वारा लूट कर रही है बड़े पैमाने पर मैं इस लूट की सीबीआई से जांच कराने की मांग करता हूं '

एलपीजी सिलेंडर के दाम , रेल टिकट , हवाई टिकट पर बढ़े दाम पर बोले पूर्व मंत्री
----------------------------------------------------------------------------
इस सवाल का जबाब सरकार के दलाली में लगे लोगों से लेना चाहिए मैं तो सरकार में रहते और सरकार से बाहर रहकर भी गलत कामों का विरोध करता रहा हूं ' नीति आयोग की रिपोर्ट आ गई है ' बिहार विकास के नाम पर ' पिछड़े पायदान ' पर खड़ी हो गई है ये जिम्मेवारी तो उनकी है न जिनकी ' दोनों इंजन वाली ट्रेन ' चल रही है देश और राज्य दोनों जगह एनडीए की सरकार है तो जिम्मेवारी भी इनही की होनी चाहिए

बोले पूर्व मंत्री कोंग्रेस हुकूमत से ज्यादा बुरे दिन है आज
---------------------------------------------------------------------------
आज कोंग्रेस हुकूमत से ज्यादा बुरे दिन है सबसे खतरनाक ' निजीकरण और लोगों की छटनी ' रेलवे में बुकिंग क्लर्क को भी संविदा पर बहाल किया जा रहा है उसके नाम पर निकलता है 29 हजार दिया जाता है मात्र 07 हजार रूपया देश की स्थिति आज इस तरह से है की ' मुट्ठी भर पूंजीपति की तिजोरी भर रही है ' और आम जनता की ' पेट और पॉकेट खाली ' बेबस होकर चौराहे पर लुटने के लिए खड़े है

वाइट ------ पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने की भविष्यवाणी 2020 में बिहार में एक बड़ा नया परिवर्तन होगा जो लोग आज सत्ता में है वो बाहर फेंके जाऐंगे नए चेहरे कल सत्ता में आऐंगे फिर लोगों का नया बिहार बनाने का सपना पूरा होगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.