ETV Bharat / state

जमुई: नदी किनारे मिला किसान का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - किसान की हत्या की आशंका

एसडीओ लखिन्द्र पासवान और एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हो गई है. ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Jamui
नदी किनारे मिला किसान का शव
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 2:00 AM IST

Updated : Dec 17, 2019, 3:04 PM IST

जमुई: जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझवे गांव में नदी किनारे किसान का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. शव मिलने की खबर मिलते ही ग्रामीड़ों की भीड़ जुट गई.

वहीं, सूचना पर पहुंचे परिजन किसान की हत्या की आशंका जता रहे हैं. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Jamui
घटनास्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मंझवे गांव में एक शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. शव की पहचान गावं के ही निवासी किसान चरित्तर यादव (48) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि वह कल सुबह भैंस चराने के लिए घर से निकले थे. लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा. काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका. परिजनों ने बताया कि गांव में शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे तो चरित्तर का शव देखा. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं, मृतक के परिजनों ने किसान की हत्या किए जाने की आशंका जताई है.

नदी किनारे मिला किसान का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

नहीं मिला कोई सुराग
परिजनों की सूचना पर पुलिस के साथ पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम ने घटना स्थल पर काफी छानबीन की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका. मौके पर पहुंचे एसडीओ लखिन्द्र पासवान और एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हो गई है. ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

जमुई: जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझवे गांव में नदी किनारे किसान का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. शव मिलने की खबर मिलते ही ग्रामीड़ों की भीड़ जुट गई.

वहीं, सूचना पर पहुंचे परिजन किसान की हत्या की आशंका जता रहे हैं. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Jamui
घटनास्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मंझवे गांव में एक शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. शव की पहचान गावं के ही निवासी किसान चरित्तर यादव (48) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि वह कल सुबह भैंस चराने के लिए घर से निकले थे. लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा. काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका. परिजनों ने बताया कि गांव में शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे तो चरित्तर का शव देखा. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं, मृतक के परिजनों ने किसान की हत्या किए जाने की आशंका जताई है.

नदी किनारे मिला किसान का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

नहीं मिला कोई सुराग
परिजनों की सूचना पर पुलिस के साथ पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम ने घटना स्थल पर काफी छानबीन की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका. मौके पर पहुंचे एसडीओ लखिन्द्र पासवान और एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हो गई है. ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Intro:जमुई " टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझवे गांव का किसान चरित्तर यादव का शव मिला नदी किनारे भैंस चराने कल ही धर से निकला था किसान देर रात तक नहीं पहुंचा आज सवेरे मिला शव परिजन ने हत्या की आशंका जताई "


Body:जमुई " कल ही भैंस चराने धर से निकला था किसान देर रात तक वापस धर नहीं पहुंचा आज नदी किनारे मिला किसान का शव " खबर फैलते ही हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी बालू धाट पर नदी किनारे

जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझवें गांव के किसान चरित्तर यादव उम्र लगभग 48 वर्ष का शव मंझवें गांव के बगल में किउल नदी बालू धाट के पास मिला शव मिलने के खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई हजारों की भीड़ नदी धाट पर पहुंचे लगी

जानकारी देते हुए मृतक चरित्तर यादव का पुत्र प्रमोद और ग्रामीणों ने बताया चरित्तर यादव जो किसानी का काम करता था रोज की तरह कल सुबह लगभग 10 बजे भैंस चराने के लिए मंझवें नवीनगर गांव के बगल पर मंझवे बालू धाट के तरफ गया था जब देर रात तक नहीं पहुंचा तो परिजन को चिंता हुई परिजन नाते रिश्तेदार और ग्रामीण ने खोजबीन की इस दौरान लोग मंझवे बालू धाट किउल नदी के तरफ भी गए थे लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला चरित्तर यादव

आज सुबह नदी किनारे किसी ने चरित्तर यादव के शव को नदी किनारे रास्ते पर देखा तब ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी खबर फैलते ही देखते ही देखते हजारों की भीड़ मौके पर पहुंचने लगी पुलिस के पहुंचने पर डॉग स्क्वायड के टीम को भी लाया गया लेकिन अभी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा
ग्रामीणों ने बताया चरित्तर यादव सीधा साधा किसान था अपने काम से मतलब रखता था किसी से कोई कहा सुनी दुश्मनी नहीं थी ग्रामीणों ने आशंका जताई है की चरित्तर यादव की कहीं और हत्या कर शव को लाकर नदी किनारे डाला गया है

सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीओ लखिन्द्र पासवान , एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया मृतक की शिनाख्त हो गई है ग्रामीणों और परिजन से पुछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है डॉग स्क्वायड की टीम भी आई थी लेकिन कुत्ता वहीं तक धुमा जहां - जहां चरित्तर यादव भैंस चलाने के लिए धुमा होगा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जांच रिपोर्ट आने पर आगे कारवाई की जाऐगी

वहीं सूचना देने के बाद भी पुलिस के देर से पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए जमुई लखीसराय मार्ग को मंझवें चौक के पास जाम कर दिया बाद में एसडीपीओ रामपुकार सिंह और एसडीओ लखिन्द्र पासवान ने लोगों को समझा बुझाकर जाम तुड़वाया और जांच रिपोर्ट आने पर जल्द कारवाई का भरोसा दिलाया

वाइट ------ मृतक का पुत्र प्रमोद

वाइट ------ ग्रामीण

वाइट ------ एसडीपीओ रामपुकार सिंह

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई किसान का शव मिला नदी किनारे पुलिस को सूचना दी थी ग्रामीणों ने लेकिन पुलिस के देर से पहुंचने पर ग्रामीणों ने जमुई लखीसराय मार्ग पर मंझवे चौक पर कर दिया जाम मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे डॉग स्क्वायड को भी लाया गया मौके पर लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया
Last Updated : Dec 17, 2019, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.