जमुई(झाझा): इन दिनों प्रखंड क्षेत्र में कोरोना के खौफ के बीच अब मच्छरों से होने वाली बीमारी से लोग सहमे हुए हैं. मच्छरों के काटने से मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों ने अब तेजी से फैलना शुरू कर दिया है. इसी को देखते हुए गुरुवार को रेलवे सीमा क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले सभी जगहों पर मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिये रेलवे स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय झाझा की ओर से रेलवे काॅलोनी में फॉगिंग मशीन चलाई गई है.
रेलवे परिसर में चलाई गई फॉगिंग मशीन
सीएचआई संजीव कुमार ने बताया कि मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से लोग बीमार न हो जाये इसकी को ध्यान मे रखते हुये आज रेलवे काॅलोनी में रेलवे के वरीय पदाधिकारी के द्वारा दिये गये आदेशानुसार रेलवे सीमा क्षेत्र अंतगर्त आने वाले कार्यालय, रेलवे काॅलौनी, स्टेशन परिसर पर फॉगिंग मशीन चलाई गई है और आगे भी यह जारी रहेगा.
लोगों से साफ-सफाई रखने की अपील
वहीं, डॉ सदाब अहमद ने बताया कि मच्छरों के काटने से सबसे ज्यादा मलेरिया व डेंगू की बीमारी होती है. बरसात के दिनो में मच्छरों की संख्या अत्यधिक हो जाती है. इसकी रोकथाम के लिये लोग घर के साथ-साथ अपने आसपास भी साफ-सफाई बनाये रखे. इसके अलावा सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें.