जमुईः जिले में ठंड के साथ साथ आगजनी की घटनाएं भी बढ़ रही है. चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डधवा पंचायत के ठाढी गांव में एक खलिहान में अचानक आग लग गई. खलिहान में अचानक आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आग से खलिहान में रखे हजारों रुपए मूल्य का धान और पुआल जलकर राख हो गया.
ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि ठाढी निवासी प्रकाश पासवान के खलिहान में अचानक आग लग गई. जिससे खलिहान में रखा 500 बीड़ा पुआल और धान का पुंज पूरी तरह जलकर राख हो गया. आगजनी की घटना की जानकारी पाकर जुटे ग्रामीण लोगों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अन्यथा कई घर आग की चपेट में आ जाते.
![खलिहान में आग लगने से 50 हजार की संपत्ति जलकर राख](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10126110_801_10126110_1609840615784.png)
एक और घर आंशिक रूप से जला
आग बुझाने के क्रम में खलिहान से सटा एक घर और आंशिक रूप से आग की चपेट में आ गया. लेकिन जल्द ही ग्रामीणों ने उस पर भी काबू पा लिया.