जमुई: बिहार के जमुई में एक चलती बोलेरो में आग लग गई. घटना जसीडीह चकाई मुख्य पथ के डिघरिया जैव विविधता पार्क के पास की है, जहां बुधवार की देर रात एक बोलेरो में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने पूरे बोलेरो को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि बोलेरो पर सवार लोगों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. सभी वाहन से सुरक्षित निकलने में सफल रहे.
जमुई में बोलेरो में आग: प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि "बोलेरो देवघर से चकाई की ओर जा रही थी, जिसमें बोलेरो में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे. अचानक बोलेरो बंद हो गई और उसके पिछले हिस्से से आग की लपटें उठने लगी. इसी दौरान बोलेरो का गेट भी लॉक हो गया." घटना से बोलेरो सवार लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
बोलेरो सवार लोगों ने बचाई जान: इसी बीच बोलेरो के अंदर बैठे लोगों ने सूझबूझ से किसी तरह गेट तोड़कर बाहर निकलने में सफलता हासिल की. इधर घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया. संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह घटना घटी.
देवघर से चकाई जाने के दौरान हादसा: मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो पर सभी सवार लोग चकाई थाना क्षेत्र के खास चकाई गांव के निवासी है. वहीं बोलेरी खास चकाई निवासी दीपक तिवारी का बताया जाता है, जो पूरे परिवार के साथ देवघर से अपने गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में उनके वाहन में आग लग गई.
पढ़ें: बगहा में चलती बोलेरो में लगी आग, लोगों की सूझ बूझ से टला बड़ा हादसा