ETV Bharat / state

जमुई: हर्ष फायरिंग मामले में प्रभाग आयुक्त फिरोज आलम पर FIR - jamui top news

जिले के नगर परिषद के प्रभाग आयुक्त फिरोज आलम पर स्थानीय थाना में धारा 188 और शस्त्र अधिनियम की धारा 27/30 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि एक बहुभोज समारोह में उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग की थी.

जमुई
जमुई
author img

By

Published : May 17, 2021, 9:35 AM IST

जमुई : हर्ष फायरिंग मामले में जमुई नगर परिषद के प्रभाग आयुक्त फिरोज आलम उर्फ डिसू पर स्थानीय थाना में धारा 188 और शस्त्र अधिनियम की धारा 27/30 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद फिरोज आलम की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, दो पिस्तौल से हो रही फायरिंग

एसपी ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि फिरोज आलम ने बीते दिनों नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत भछियार मोहल्ला में एक बहुभोज समारोह के दौरान अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की थी. यह लाइसेंस की शर्त्तों का उल्लंघन है. इसके चलते उन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

वीडियो वायरल होने के बाद हुई करवाई
गौरतलब है कि फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो की सच्चाई का पता लगाने के बाद फिरोज आलम पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसपी ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद उन पर कार्रवाई होगी.

जमुई : हर्ष फायरिंग मामले में जमुई नगर परिषद के प्रभाग आयुक्त फिरोज आलम उर्फ डिसू पर स्थानीय थाना में धारा 188 और शस्त्र अधिनियम की धारा 27/30 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद फिरोज आलम की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, दो पिस्तौल से हो रही फायरिंग

एसपी ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि फिरोज आलम ने बीते दिनों नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत भछियार मोहल्ला में एक बहुभोज समारोह के दौरान अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की थी. यह लाइसेंस की शर्त्तों का उल्लंघन है. इसके चलते उन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

वीडियो वायरल होने के बाद हुई करवाई
गौरतलब है कि फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो की सच्चाई का पता लगाने के बाद फिरोज आलम पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसपी ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद उन पर कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.