जमुई: कोरोना गाइडलाइन के नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन कराने को लेकर चकाई पुलिस सक्रिय हो गई है. बाजार के प्रमुख चौक-चौराहों पर मास्क जांच अभियान तेज कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें; जमुई में जाम से जनता करती रही त्राहिमाम, एम्बुलेंस भी जाम में घंटों फंसी रही
मास्क चेकिंग अभियान
गुरुवार को चकाई थाना के अवर निरीक्षक राजकुमार यादव, कृष्णानंद यादव और जितेंद्र यादव के नेतृत्व में पंचमुखी चौक पर सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 4 घंटे से भी अधिक समय तक पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों का चालान काटा.
30 लोगों से कुल 15,000 रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं, इस बाबत थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और कोविड-19 गाइडलाइन पालन करने की अपील की.