जमुई : बिहार के जमुई में हॉरर किलिंग (Horror Killing In Jamui) का खुलासा हुआ है. पुलिस के खुलासे में पता चला है कि प्यार करने पर युवती का कत्ल हुआ (Murder In Jamui) था. इसमें कोई और नहीं बल्कि युवती का पिता और फूफा शामिल था. जिसने एक और युवक के साथ मिलकर लड़की की हत्या की थी. जमुई पुलिस ने आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य दो की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें - पटना में बेटी का प्रेम करना पिता को नागवार गुजरा, गोलियों से भून डाला
21 अगस्त को शव की बरामदगी हुई थी : बता दें कि 21 अगस्त को चंद्रदीप थाने की पुलिस ने उड़वा पहाड़ी स्थित झाड़ी से एक युवती का शव बरामद किया था. उसके बाद सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम बनाई गई. जिसमें एसडीपीओ के अलावा सिकंदरा अंचल निरीक्षक प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान सहित अन्य को शामिल किया गया.
शेखपुरा की रहने वाली थी युवती : तकनीकी टीम के द्वारा पूरे मामले की जांच की गई तो जानकारी प्राप्त हुई कि एक बाइक पर 17 अगस्त को दो लोगों द्वारा एक युवती को उड़वा डैम की ओर ले जाते देखा गया था. जिसमें सिकंदरा थाना क्षेत्र के बालाडीह गांव निवासी नीरू केवट भी शामिल था. पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार नीरू केवट (Father Killed Daughter In Jamui) को पकड़ा. जब पुलिस उससे पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. नीरू केवट ने बताया कि मृत युवती शेखपुरा जिले के रजौली थाना अंतर्गत सरारी गांव निवासी सुरेश केवट की बेटी है.
''21 अगस्त को झाड़ी में क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था. मृतका की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. मामले की गहनता से जांच की गयी. फिर सूचना मिली कि इस लड़की को एक बाइक पर झाड़ी की ओर जाते हुए देखा गया था. स्थानीय गांव निवासी नीरू केवट भी गया हुआ था. नीरू केवट को हमलोगों ने हिरासत में लिया फिर घटना को सत्यापित कराया. नीरू ने बताया कि लड़की शेखपुरा जिला की रहने वाली थी. वह अपने प्रेमी के साथ घर से चली गयी थी. जिससे उनके परिवार को लगा कि इज्जत को इससे ठेस पहुंचा था. इसके बाद षडयंत्र के तहत लड़की को उसके पिता, फूफा और एक अज्ञात व्यक्ति झाड़ी में ले गए. यह कहकर कि वहां डैम है, उसे दिखाते हैं. वहीं पर लड़की के दुपट्टा से ही गला घोंटकर उसकी हत्या की गयी. ताड़ के पेड़ के पंखुरी से भी गले पर प्रहार किया गया. लड़की की ऑनर किलिंग में हत्या की गयी है. नीरू केवट को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा इसमें शामिल दो लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.''- डॉ. राकेश कुमार, एसडीपीओ, जमुई
''हम बाजार से आ रहे थे. बालड़ा मोड़ पर मेरा साला सुरेश केवट मिला. उसके साथ एक और लड़का था और लड़की थी. फिर हमको बैठाकर ले गया. वो बोले हमको डैम देखने जाना है. जैसे हम गाड़ी रोके दोनों लोग गला दबाकर मार डाले.''- नीरू केवट, गिरफ्तार फूफा