जमुई: जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के नोनतारा गांव में जिस दिन बेटे का तिलक समारोह था उसी दिन उसके पिता की मौत हो गई. पिता की मौत से परिवार के लोग शोक में डूब गए. रविवार को ही विजय के बेटे का तिलक समारोह था और तिलक से ठीक पहले उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- शादी से लौट रही थी बैंड बाजा पार्टी, हुई हादसे का शिकार, 4 की मौत
खुशी का माहौल गम में बदला
मिली जानकारी के अनुसार नोनतारा गांव निवासी विजय कुमार बास्के के बेटे का रविवार को तिलक समारोह था. तिलक की सारी तैयारी पूरी कर विजय स्नान करने के लिए गया. इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई और तत्काल उसकी मौत हो गई. शिक्षा सेवक के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार रजक ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.
तिलक समारोह के ठीक पहले पिता के निधन से खुशी का माहौल गम में बदल गया. निधन के बाद जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक विजय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षा सेवक के पद पर कार्यरत था.