जमुई: बिहार के जमुई में किसानों ने बालू खनन का विरोध (Protest Against Sand Mining in Jamui) करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सिमरिया बालू घाट (Simaria Sand Ghat in Jamui) के बजाय प्रधानचक नदी घाट से बालू खनन का किसान विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'हम जहां जाते थे वहां लोग कहता था यहीं बना दीजिए AIIMS, हमने कहा यहां काहे...दरभंगा में बनेगा'
किसानों ने बालू उठाव को लेकर संवेदक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ जमकर नारेबाजी भी की. दरअसल, गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के धोबघट, सिमरिया, गेरुआडीह, पूर्वी कोल्हआ, प्रधानचक, निजुआरा गांव के सैकड़ों किसानों ने सिमरिया बालू घाट के बजाय प्रधानचक नदी घाट से बालू के हो रहे उठाव को लेकर संवेदक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की.
प्रदर्शन कर रहे आधा दर्जन से अधिक गांव के किसानों ने जिला प्रशासन से अविलंब प्रधानचक और निजुआरा नदी घाट से हो रहे अवैध तरीके से बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग की है. विरोध प्रदर्शन कर रहे कृषक प्रमोद कुमार मंडल, अरुण कुमार मंडल, कुणाल सिंह, मनोहर सिंह, सुशील कुमार सिंह सहित कई किसानों ने बताया कि खनन विभाग द्वारा संवेदक को सिमरिया नदी घाट से बालू उठाव की अनुमति दी गई है. लेकिन संवेदक व उनके गुर्गों द्वारा बीते दिन सोमवार से ही आधा दर्जन पोकलेन मशीन लगाकर प्रधानचक व निजुआरा नदी घाट से अवैध तरीके से बालू खनन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- जब वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पड़ गया छोटा, तो क्या गांधी मैदान में होगा तेजस्वी और राजश्री की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन!
हर रोज सैकड़ों ट्रक और ट्रैक्टर में भर कर बालू बेचा जा रहा है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. किसानों ने बताया कि अगर यही हाल रहा तो प्रधानचक व निजुआरा नदी घाट से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाना मुश्किल हो जाएगा. जिस वजह से कृषकों के लगभग 5,000 एकड़ भूमि की सिंचाई प्रभावित हो जाएगी.
आने वाले दिनों में खेती की बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाएगी और क्षेत्र के किसानों के सिंचाई के अभाव में इन जल स्रोतों पर आश्रित हजारों एकड़ की भूमि बंजर भूमि में तब्दील हो जाएगाी. किसानों ने जिले के आलाधिकारियों से अविलंब अवैध तरीके से हो रहे बालू उठाव को बंद कराने की मांग की है और मांग नहीं माने जाने पर जमुई समहरणालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना और प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें- दूल्हा 50 बरस का और दुल्हन 30 की, साथ काम करते हुआ प्यार तो तोड़ दी जाति की दीवार
ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने दरभंगा एम्स की जमीन का किया हवाई सर्वेक्षण, कहा- '150 एकड़ जमीन पर बनेगा AIIMS'