जमुई: जिले के झाझा थाना क्षेत्र से एक शख्स की हत्या कर दी गयी. बीते 5 जुलाई को राजेन्द्र रविदास नामक एक व्यक्ति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मुआवजे की मांग
इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार मुआवजा और कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. 100 से अधिक ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. वहीं इस घटना की सूचना पाकर झाझा थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिजनों की मांग को वरीय अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन देकर जाम मुक्त कराया.
चार लोगों की गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने कहा कि इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. इस हत्याकांड मामले में कुछ नामजद फरार चल रहे हैं. इन आरोपियों की भी सात दिनों के अंदर गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
बीडीओ ने किया तत्काल मदद
इस घटना के बाद बीडीओ ने पीड़ित परिवार को तत्काल लाभ भी दिया था. वहीं अंचलाधिकारी अमित कुमार रंजन ने कहा कि पीड़ित परिवार की ओर से लाखों रुपये का मुआवजा, इंदिरा आवास, राशन कार्ड की मांग की गई है. इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी.
मृत व्यक्ति की पांच बेटियां
मृतक का भाई साहेन्द्र कुमार ने बताया कि परिवार में कमाने वाला एक ही व्यक्ति था. मृतक रविदास की पांच लड़कियां है. उनके भरण पोषण के लिए जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए. इसके साथ ही नामजद आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए.