जमुई: जिला के 10 प्रखंडों में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayt Election) को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इसकी सुगबुगाहट बुधवार को देखने को मिली, जब तेलंगाना से चार कंटेनर ट्रक में भर कर ईवीएम (EVM) जमुई पल्स टू उच्च विद्यालय पहुंची. यहीं पर ईवीएम का वेयर हाउस (EVM Warehouse) बनाया गया है. वहीं, गुरुवार को भी पांच कंटेनर ट्रक से ईवीएम जमुई पहुंची है.
यह भी पढ़ें - Bihar Panchayt Election: 50 हजार EVM से 2 लाख मतदान कर्मी कराएंगे चुनाव, मतदाताओं मिलेगा ग्लव्स
वहीं, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के आलोक में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से समाहरणालय जमुई स्थित EVM वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया.
जिला पंचायती राज पदाधिकारी (Panchayati Raj Officer) शशांक कुमार (Shashank Kumar) ने बताया कि कुल ईवीएम की 12 हजार 231 यूनिट तेलंगाना के मेहबूब नगर, विकाराबाद और मेरचंद से जमुई पहुंची है. जिसमें 7 हजार 896 बैलेट यूनिट है, जबकि 4 हजार 335 कंट्रोल यूनिट है.
उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर जिले में कुल 2 हजार 53 बूथ बनाए जाएंगे. जिसके लिए लगभग 8 हजार ईवीएम की जरूरत पड़ेंगी. लेकिन चुनाव आठ चरणों में प्रखंड वार कराएं जाएंगे. केवल दो चरण में दो-दो प्रखंड में चुनाव होंगे.
जानकारी के अनुसार, खैरा प्रखंड में सबसे ज्यादा 302 बूथ है, तो लगभग 1200 ईवीएम की जरूरत पड़ेगी. ईवीएम काे दो वर्ग में बांटा गया है तब भी 2400 के लगभग ईवीएम की जरूरत पड़ेगी. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि ईवीएम की जरूरत से प्रर्याप्त से कहीं ज्यादा ईवीएम हमारे पास आ चुका है. इसलिए चुनाव में ईवीएम की कमी नहीं होगी.
यह भी पढ़ें -
बड़ी खबर: अगस्त महीने में हो सकता है पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान
पंचायत चुनाव का नामांकन शुल्क तय, मुखिया और सरपंच को जमा करने होंगे इतने पैसे