जमुई: जिले में माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल जारी है. लक्ष्मीपुर खैरा के शिक्षकों ने बुधवार को संघ मुख्यालय में धरना दिया और भूख हड़ताल की. वहीं, माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य अशोक राय ने धरनास्थल पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सीएम अफसरशाही के चंगुल से निकलकर शिक्षकों से वार्ता करें.
सरकार को मनानी चाहिए शिक्षकों की मांग
शिक्षक संघ के सदस्य अशोक राय ने कहा कि शिक्षक राज्यों में देश का भविष्य बनाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षक सरकार की दमनकारी नीति निलंबन और एफआईआर से डरने वाले नहीं हैं. शिक्षक हर तरह का बलिदान देने को तैयार हैं. साथी कहा कि अफसरशाही की ओर से किए जा रहे दावे का समय पर परिणाम बता दिया जाएगा. अशोक राय ने कहा कि सरकार को शिक्षकों की मांग सुननी चाहिए. इसी में शिक्षकों और राज्य की की भलाई है.
छात्रों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़
शिक्षकों ने सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से अभी तक इंटरमीडिएट की 20 प्रतिशत ही उत्तर पुस्तिका की जांच हो पाई है. जबकि निर्धारित समय खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि विद्यार्थियों को बिना जांच किए ही उसे पास कर दिया जाएगा. जो छात्रों के साथ अन्याय होगा उनके भविष्य से खिलवाड़ करने की तैयारी चल रही है.