जमुई: जिला विधिज्ञ संघ के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर 20 अप्रैल मंगलवार को सुबह 7 बजे से 1:30 बजे तक चुनाव हो रहा है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई थी. इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सज्जन कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करते हुए चुनाव कराया जाएगा और इसकी तैयारी भी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: CORONA EFFECT: रामनवमी पर बंद रहेगा महावीर मंदिर, ऑनलाइन दर्शन देंगे बजरंग बली
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
मतदान के लिए 4 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें प्रवेश के लिए दो सैनिटाइजर पॉइंट बनाए गए हैं. मास्क के बिना चुनाव में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जा रही है. पत्रकारों के लिए अलग दीर्घा की व्यवस्था की गयी है. वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए विशेष व्यवस्था की गयी है.
मैदान में 51 उम्मीदवार
वोटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए गोल घेरे बनाए गए हैं. जमुई जिला विधिज्ञ संघ के 32 पदों पर होने वाले संगठन चुनाव के लिए 51 उम्मीदवार मैदान में हैं. जीत हासिल करने के लिए सभी ने महीनों से एड़ी चोटी का जोर लगा रखा था. एक ओर चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही थी. वहीं कोरोना संक्रमण का भयावह रूप भी दिखाने लगा.
ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर भारी लापरवाही, दिल्ली से आने वाले यात्रियों की नहीं हो रही कोरोना जांच
मतदान करने की अपील
उम्मीदवारों के लिए भी यह चुनाव मुश्किल भरा साबित होने लगा है. निर्वाचन पदाधिकारी सज्जन कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं से आग्रह किया है कि वे सुबह 7 बजे से 1:30 के बीच अपना मतदान अवश्य करें. ताकि मतों की गिनती के बाद शाम होने से पहले ही परिणामों की घोषणा के उपरांत चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए.