जमुई: बिहार के जमुई में बुजुर्ग दंपत्ति को मौत भी एक दूसरे से जुदा (Jamui Real Love Story) नहीं कर सकी. दरअसल, जिले के झाझा में पति और पत्नी की एक साथ मौत से हर कोई हैरान है. एक साथ जीने और मरने की कसम खाकर जीवन की कई मुश्किलों का सामना करते हुए पहले जहां पत्नी की मौत हो गई, वहीं कुछ ही घंटों के बाद पत्नी के वियोग में पति ने भी दम तोड़ दिया. पति पत्नी के अटूट रिश्ते के इस अनोखे दृश्य पर लोगों ने कहा कि मौत के बाद भी जीवनसाथी का साथ बना रहा.
ये भी पढ़ें- अनूठा प्यार : व्यवसायी ने मौत के बाद भी पत्नी को यूं रखा 'जिंदा'
दरअसल, जिले के झाझा बस स्टैंड स्थित हेलाजोत निवासी 80 वर्षीय दर्शन यादव की पत्नी सोहगी देवी का बीती रात निधन हो गया था. जिसके बाद जैसे ही दर्शन यादव को पत्नी की मौत की खबर मिली, वैसे ही वो इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सके और महज कुछ देर के बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया. सुबह जैसे ही लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, वैसे ही हर कोई भाव विभोर हो गया. आसपास के इलाके में दंपति के निधन की खबर चर्चा का विषय बनी रही. लोगों का कहना था कि दोनों बहुत सौभाग्यशाली थे, जिन्होंने जीवन के हर मोड़ पर एक दूसरे का साथ देने का जो वादा किया था वो पूरा किया.
दोनों की अर्थी को सजाकर एक साथ अंतिम यात्रा निकाली गई. जिसमें शोकाकुल परिजनों के साथ भारी संख्या में गांव के लोग भी शामिल हुए. इन दोनों के अंतिम दर्शन करने के लिए आसपास के स्त्री-पुरुषों की भीड़ जुटने लगी. लोगों का कहना है कि दोनों के बीच अद्भुुत रिश्ता था. पति और पत्नी के बीच कभी विवाद नहीं हुआ था. हर ओर दोनों के प्यार की चर्चा हो रही है. संतान नहीं होने के बावजूद भी दोनों हमेशा खुश रहते थे.
ये भी पढ़ें- अनोखा प्यार : पत्नी की मौत के बाद बनवाई प्रतिमा और करते हैं पूजा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP