जमुई: बिहार के जमुई में दशहरा की ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान को खैरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ई -रिक्शा ने टक्कर मार दी, जिसमें पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो ( Police Man Injuried In Jamui) गया. घायल पुलिस जवान को सदर अस्पताल (Sadar Hospital Jamui) से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. घायल जवान की पहचान मुंगेर जिले के जमालपुर निवासी पप्पू प्रसाद यादव का पुत्र योगेंद्र यादव के रूप में की गई है.
पढ़ें-सुपौल में सड़क हादसा: ट्रक और टैक्टर की टक्कर, एक की मौत
घायल पुलिस जवान पटना रेफर: योगेंद्र बिहार पुलिस का जवान है, जिसे 2 दिन पहले ही दशहरा पर्व को लेकर सुरक्षा के लिए शहर के खैरा मोड़ के पास तैनात किया गया था. जहां मंगलवार की देर रात जब वह खैरा मोड़ के पास ड्यूटी कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा सवार ने पुलिस जवान को टक्कर मार दी. जिससे उसके सर में गंभीर चोट आने के बाद साथी पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.
पुलिसकर्मियों ने ई-रिक्शा चालक को किया गिरफ्तार: जबकि घटना के बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर कर लिया ई रिक्शा चालक ने बचाया बताया कि वर्षा भी हो रही थी और शहर की बिजली कटे होने के कारण उसे पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिया और उसका ई-रिक्शा जवान से टकरा गया जिसमे जवान घायल हो गया.
"बारीश हो रही थी और शहर की बिजली कटे होने के कारण उसे पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिया और मेरा ई-रिक्शा पुलिस के जवान से टकरा गया जिसमे वे घायल हो गये" - चालक, ई-रिक्शा
पढ़ें-सुपौल में सड़क पर जानलेवा 'झपकी', ट्रक और कार की टक्कर में 3 की मौत