ETV Bharat / state

जमुई: झाझा बस स्टैंड विवाद का DTO ने निकाला समाधान

डीटीओ कुमार अनुज ने बस स्टैंड के विवाद का समाधान किया है. उन्होंने स्टैंड को पूर्व में संचालित कर रहे अन्नपूर्णा ट्रैवल के संचालको व स्टैंड का इस बार डाक प्राप्त करने वाले सिसोदिया ट्रेवल के संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी के आलावा जिले में कोई अन्य बस स्टैंड संचालित नहीं होगा.

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 8:53 PM IST

बस स्टैंड विवाद का DTO ने शांतिपूर्ण ढंग से निकाला समाधान
बस स्टैंड विवाद का DTO ने शांतिपूर्ण ढंग से निकाला समाधान

जमुई: झाझा बस स्टैंड विवाद का डीटीओं ने समाधान निकाल लिया है. डीटीओ ने बताया कि अन्नपूर्णा के द्वारा बाईपास में संचालित बस स्टैंड को जेसीबी मशीन लगा कर ध्वस्त किया जा रहा है. अन्नपूर्णा के मालिकों को भी झाझा बस स्टैंड से ही अपनी गाड़ियाें का संचालन करना होगा. साथ ही कहा कि अन्नपूर्णा के मालिकों द्वारा टिकट काउंटर की मांग की गई थी. लेकिन अधिकृत एजेंसी के अलावा किसी को काउंटर संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

बस स्टैंड परिसर में दिन भर टिकट बेचने की अनुमति
इस में व्यवस्था की गई है कि अन्नपूर्णा के संचालक टेबल-कुर्सी लगाकर स्टैंड परिसर में दिन भर टिकट बेच सकते है. उनके आलावा अन्य बस मालिकों के लिए भी यही व्यवस्था होगी.

स्टैंड में पहुंचने वाले वाहनों से होगी चुंगी वसूली
वहीं सिसोदिया के द्वारा चुंगी वसूली के सवाल पर उन्होंने व्यवस्था दिया है कि जगह-जगह आदमी खड़ा कर वसूली नहीं होगी. जो भी गाड़ी स्टैंड में आएगी, उसी से वसूली की जाएगी. वहीं, बस मालिकों के लिए निर्देश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि सभी को हर एक वाहन के लिए परमिट लेना जरूरी होगा. बिना परमिट के एक भी गाड़ी नही चलेेगी.

परमिट की फोटोकॉपी बस के विंड स्क्रीन पर लगाने के निर्देश
उन्होंने कहा कि परमिट की छाया प्रति हर एक बस के विंड स्क्रीन पर चस्पा होना चाहिए, अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर अन्नपूर्णा बस तथा सिसोदिया बस के संचालक मौजूद थे.

जमुई: झाझा बस स्टैंड विवाद का डीटीओं ने समाधान निकाल लिया है. डीटीओ ने बताया कि अन्नपूर्णा के द्वारा बाईपास में संचालित बस स्टैंड को जेसीबी मशीन लगा कर ध्वस्त किया जा रहा है. अन्नपूर्णा के मालिकों को भी झाझा बस स्टैंड से ही अपनी गाड़ियाें का संचालन करना होगा. साथ ही कहा कि अन्नपूर्णा के मालिकों द्वारा टिकट काउंटर की मांग की गई थी. लेकिन अधिकृत एजेंसी के अलावा किसी को काउंटर संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

बस स्टैंड परिसर में दिन भर टिकट बेचने की अनुमति
इस में व्यवस्था की गई है कि अन्नपूर्णा के संचालक टेबल-कुर्सी लगाकर स्टैंड परिसर में दिन भर टिकट बेच सकते है. उनके आलावा अन्य बस मालिकों के लिए भी यही व्यवस्था होगी.

स्टैंड में पहुंचने वाले वाहनों से होगी चुंगी वसूली
वहीं सिसोदिया के द्वारा चुंगी वसूली के सवाल पर उन्होंने व्यवस्था दिया है कि जगह-जगह आदमी खड़ा कर वसूली नहीं होगी. जो भी गाड़ी स्टैंड में आएगी, उसी से वसूली की जाएगी. वहीं, बस मालिकों के लिए निर्देश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि सभी को हर एक वाहन के लिए परमिट लेना जरूरी होगा. बिना परमिट के एक भी गाड़ी नही चलेेगी.

परमिट की फोटोकॉपी बस के विंड स्क्रीन पर लगाने के निर्देश
उन्होंने कहा कि परमिट की छाया प्रति हर एक बस के विंड स्क्रीन पर चस्पा होना चाहिए, अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर अन्नपूर्णा बस तथा सिसोदिया बस के संचालक मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.