जमुईः जिले के सदर थाना अंतर्गत एक महिला की जहर से मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद पहुंचें मायके वालों ने बेटी की दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. स्थानीय पुलिस ने मामले में पति, ससुर सहित पांच लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है. आरोप लगाया गया है कि उनसे पैसों की डिमांड की जा रही थी. अब जब पैसे नहीं दिए तो बेटी की जहर खिलाकर हत्या कर दी.
खैरा प्रखंड के हरनी गांव निवासी गिरीश तांती की पुत्री सिंकू देवी की शादी 2 साल पहले शहर के कल्याणपुर मोहल्ला निवासी गोपाल तांती का पुत्र भोला तांती के साथ हुआ था. शादी के कुछ वर्ष तक ठीक-ठाक रहा. एक साल के बाद सिंकू के ससुराल वाले उसके पिता से दहेज की रुपए की मांग करने लगे. वहीं, उसके पिता ने गरीब होने के कारण दहेज के पैसे देने में असमर्थता जताई. जिसके बाद शुक्रवार की रात दहेज लोभियों ने महिला को जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी.
पति सहित पांच के खिलाफ एफआईआर
मृत महिला के पिता ने सदर थाने में महिला के पति सहित पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए दहेज अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. स्थानीय पुलिस ने मृतक महिला के ससुर गोपाल तांती को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, बाकि लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.