जमुई: कोरोना संक्रमण से बचाव और बीमारी से रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन कार्य को गति प्रदान करने के लिए डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सभी प्रखंडों मेंटर, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलों के अंचल अधिकारी और सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को जिले में चल रहे वैक्सीनेश कार्य को तेज करने का निर्देश दिया गया.
बैठक की शुरुआत करते हुए डीएम ने कहा कि जमुई जिले में निर्देश दिया गया. टीकाकरण के इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाना है. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण का प्रतिशत को बढ़ाया जाए.
ये भी पढ़ें: खगड़िया: मत्स्य जीवी सहयोग समिति के मंत्री अशोक सहनी की अपहरण के बाद हत्या!
लक्ष्य पूरा करने का निर्देश
बैठक में लक्ष्मीपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि वह अपने प्रखंड में टीकाकरण के क्षेत्र में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें. साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रतिदिन दो सौ व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया. सिविल सर्जन जमुई को निर्देशित किया गया कि 45 वर्ष से अधिक लोगों के वैक्सीनेशन की द्वितीय खुराक प्राप्त कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करें. कोरोना वायरस संक्रमित होम आइसोलेटेड व्यक्तियों के देखभाल (मॉनिटरिंग) HIT एप पर किए जा रहे कार्यों के लिए सभी पदाधिकारियों के प्रति संतोष प्रकट किया गया.