जमुई: जिले के गिद्धौर प्रखंड के कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम में मिक्की रावत मेमोरियल जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन युवक क्लब क्रिकेट टीम के सदस्यों की ओर से किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन पतसंडा पंचायत के मुखिया संगीता सिंह और वरिष्ठ खिलाड़ी नसरुद्दीन खां ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया.
मुकाबले में सूर्यगढ़ा ने बेगूसराय को हराया
आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मुकाबला सूर्यगढ़ा बनाम बेगूसराय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. इसमें सूर्यगढ़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 177 रन बनाया. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय की टीम 16 ओवर में महज 166 रन ही बना सकी. इस तरह मिक्की रावत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले को सूर्यगढ़ा की टीम ने 11 रन से जीत लिया.
ये भी पढ़ें- पटना: मंगल पांडेय ने गांधी सेतु के समानांतर बन रहे पुल का किया निरीक्षण
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
उद्घाटन मैच में 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार सूर्यगढ़ा की टीम के ओपनर बल्लेबाज राजा कुमार को दिया गया. राजा ने अपनी पारी के दौरान 40 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाए. वहीं, मैच में निर्णायक की भूमिका जासीम खां और शोनू रावत कर रहे थे. इस मौके पर आयोजन समिति के अजीत कुमार उर्फ कारु, सुमन कुमार सैम और कैप्टन कुमार मौजूद रहे.