जमुई: बिहार के जमुई में जिला प्रशासन ने माओवादियों की मांद में दी दस्तक दी है. बरहट प्रखंड के चोरमारा इलाके में जिला प्रशासन ने शिविर लगाकर ग्रामीणों के बीच जरूरत के सामान का वितरण किया. ग्रामीणों को बीच कल्याणकारी योजनाओं के तहत जनोपयोगी सामग्री का वितरण किया गया. ऑन स्पॉट अधिकांश समस्याओं समाधान किया गया और उत्सवी माहौल में विकास शिविर संपन्न हुआ.
पढ़ें-जमुई: नक्सलियों ने गुरुड़बाद में लगाया पोस्टर, शिक्षक सहित 17 व्यक्तियों के नाम शामिल
चोरमारा गांव में विकास शिविर: जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई उनके घर पर ही करने के उद्देश्य से जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत स्थित चोरमारा गांव में विकास शिविर का भव्य आयोजन किया. इस शिविर में प्रखंड, अनुमंडल और जिला के अधिकारी उपस्थित हुए और ऑन द स्पॉट जनसमस्याओं से रूबरू होकर उसका विधि सम्मत तरीके हल निकाला गया. वहीं मुश्किल मामलों के लिए मौके पर ग्रामीणों से आवेदन भी प्राप्त किए गए.
शिविर में लगे कई विभागों के स्टॉल: चोरमारा में आयोजित ग्राम विकास शिविर में गांव के विकास के हरेक पहलुओं पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मी और जनता द्वारा विस्तृत चर्चा की गई और इसके निराकरण के उपाय सुझाए गए. इस अवसर पर कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, सिंचाई, बिजली, पानी, राजस्व, भूमि सुधार, पेंशन, ग्रामीण आवास, मुख्यमंत्री सात निश्चय, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मत्सय पालन, जीविका, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान आदि विभागों से सम्बंधित स्टॉल लगाए गए और यहां पर जरूरतमंदों की बातों को गौर से सुनकर उसका कानून सम्मत ढंग से हल निकाला गया. नक्सलियों के गढ़ में विकास शिविर को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. अत्याधुनिक हथियार के साथ हर कदम पर जवान तैनात नजर आए.
जिला कलेक्टर ने किया शुभारंभ: जिला कलेक्टर अवनीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर विकास शिविर का शुभारंभ किया और अग्नि को साक्षी मानकर यहां विकास की गंगा बहाने का संकल्प लिया. मौके पर कहा कि मैं आपका रोज शुक्रिया अदा करता हूं, आपने मुझे एक जिम्मेदार इंसान बनाया है. साथ ही हमें समस्याओं से भागना नहीं बल्कि चट्टान की तरह अडिग रहकर उससे बेखौफ होकर जूझना और लड़ना सिखाया है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में अधिकारियों के समक्ष अपनी बातों को रखें और समस्याओं का त्वरित निराकरण कराएं. वहीं ग्रामीणों ने विकास शिविर आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वर्त्तमान में अधिकारियों की टीम काफी अच्छी है.
"मैं आपका रोज शुक्रिया अदा करता हूं, आपने मुझे एक जिम्मेदार इंसान बनाया है. साथ ही हमें समस्याओं से भागना नहीं बल्कि चट्टान की तरह अडिग रहकर उससे बेखौफ होकर जूझना और लड़ना सिखाया है."-अवनीश कुमार सिंह, जिला कलेक्टर
शिविर को बताया जनता से रूबरू होने का माध्यम: डीडीसी शशि शेखर चौधरी ने ग्राम विकास शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि जमुई जिला का सर्वांगीण विकास जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने इस शिविर की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी जनता को देने और जनता की समस्याओं से रूबरू होने का यह सशक्त माध्यम है. वहीं इस शिविर के जरिए ऑन द स्पॉट समस्याओं का निराकरण किए जाने के साथ जरूरतमंदों के बीच जीवकोपार्जन के लिए ढ़ेर सारे सामग्री का वितरण किया गया.
कई प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद: एडीएम सत्येंद्र कुमार मिश्र , सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती, बीडीओ चंदन कुमार समेत कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों तथा पंचायत जनप्रतिनिधियों ने ग्राम विकास शिविर में हिस्सा लिया और इसे सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. पंचायत सचिव, विकास मित्र, आवास सहायक सहित हजारों ग्रामीणों ने उत्साह और उमंग के साथ इस मेले में उपस्थिति दर्ज की और इसे भव्यता प्रदान किया. विकास शिविर के अंत में जिला कलेक्टर अवनीश कुमार सिंह ने चोरमारा गांव में जीविका द्वारा प्रायोजित किराना दुकान का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए इसे जनता को समर्पित किया.
पढ़ें-जमुई: नक्सलियों के गढ़ में मतदान का क्रेज, वोट डालने के लिए 20 KM का सफर किया तय