जमुई: मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज सोमवार को जमुई पहुंचेंगे. सबसे पहले मनु महाराज पुलिस कार्यालय जाएंगे. उसके बाद सदर थाने पहुंचकर औचक निरीक्षण करते हुए पेंडिंग पड़े मामलों का मूल्यांकन करेंगे.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर करेंगे चर्चा
वहीं डीआईजी के आगमन की जानकारी के बाद पुलिस महकमे में अलग तरह का माहौल दिख रहा है. तमाम पदाधिकारी अपने केस की डायरी को सुधारने में लगे हुए हैं. जानकारी के अनुसार डीआईजी सदर थाने का औचक निरीक्षण करने के बाद एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनु सहित तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा करेंगे.
पेंडिंग पड़े मामलों का करेंगे मूल्यांकन
बता दें कि कुछ दिन पहले ही डीआईजी मनु महाराज जमुई पहुंचे थे. जहां उन्होंने एसपी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था. साथ ही वहां पेंडिंग पड़े मामलों का भी मूल्यांकन किया था. एक बार फिर डीआईजी के आगमन को लेकर तमाम पुलिसकर्मी अपनी तैयारी में जुट गए हैं.