ETV Bharat / bharat

Maharashtra CM: BJP ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, 4 दिसंबर को होगा मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान - MAHARASHTRA NEW CM

Maharashtra new cm: भाजपा ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के चयन की कवायद तेज कर दी है. दो केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं.

Nirmala Sitharaman Vijay Rupani to be BJP central observers for maharashtra new cm
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 2, 2024, 3:13 PM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण कब हो गया.. यह तो तय हो गया है, लेकिन राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा... पिछले दस दिनों से इसकी चर्चा हो रही है. हालांकि, भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री के चयन की कवायद तेज कर दी गई है. पार्टी आलाकमान की तरफ से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

अब दोनों केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में महाराष्ट्र में भाजपा विधायकों की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जो महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री हो सकता है. भाजपा की तरफ से देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं.

4 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों केंद्रीय पर्यवेक्षक मंगलवार को महाराष्ट्र पहुंच रहे हैं और भाजपा विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को होगी. इस बैठक में पर्यवेक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी. भाजपा महाराष्ट्र ने बताया कि विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे महाराष्ट्र विधान भवन में होगी.

इससे पहले, भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए 29 नवंबर, 1 दिसंबर और 3 दिसंबर जैसी तारीखें दी गई थीं. अब शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को है, इसलिए 4 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक की तारीख तय हो गई है.

विजय रूपाणी का बयान
केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए जाने के बाद विजय रूपाणी ने कहा, "पार्टी ने हम दोनों को महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. हम पर्यवेक्षक के तौर पर वहां जा रहे हैं. जहां विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा. केंद्रीय कार्यालय हमें बैठक की तारीख बताएगा और हम वहां जाकर सभी से मिलेंगे और फिर हाईकमान से बात करेंगे. हाईकमान के निर्देश के अनुसार ही विधायक दल का नेता घोषित किया जाएगा."

5 दिसंबर को आजाद मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह
महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को शाम 5:00 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा. महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर कृष्णराव बावनकुले ने बीते हफ्ते ही इसकी घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री पद को लेकर महायुति में अंतिम फैसला नहीं हो पाया. कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तबीयत खराब होने के कारण सोमवार को अपनी बैठकें रद्द कर दी हैं. वहीं एनसीपी नेता अजित पवार सरकार गठन को लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिलने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं.

विभागों के आवंटन को अंतिम रूप देने के लिए महायुति नेताओं की बैठक होनी थी, लेकिन गले में इंफेक्शन और बुखार होने के कारण शिंदे बैठक में शामिल नहीं हुए. फिलहाल वह अपने गृह जिले सातारा में हैं.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को CM का शपथ ग्रहण, पीएम मोदी समारोह में होंगे शामिल

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण कब हो गया.. यह तो तय हो गया है, लेकिन राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा... पिछले दस दिनों से इसकी चर्चा हो रही है. हालांकि, भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री के चयन की कवायद तेज कर दी गई है. पार्टी आलाकमान की तरफ से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

अब दोनों केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में महाराष्ट्र में भाजपा विधायकों की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जो महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री हो सकता है. भाजपा की तरफ से देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं.

4 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों केंद्रीय पर्यवेक्षक मंगलवार को महाराष्ट्र पहुंच रहे हैं और भाजपा विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को होगी. इस बैठक में पर्यवेक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी. भाजपा महाराष्ट्र ने बताया कि विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे महाराष्ट्र विधान भवन में होगी.

इससे पहले, भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए 29 नवंबर, 1 दिसंबर और 3 दिसंबर जैसी तारीखें दी गई थीं. अब शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को है, इसलिए 4 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक की तारीख तय हो गई है.

विजय रूपाणी का बयान
केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए जाने के बाद विजय रूपाणी ने कहा, "पार्टी ने हम दोनों को महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. हम पर्यवेक्षक के तौर पर वहां जा रहे हैं. जहां विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा. केंद्रीय कार्यालय हमें बैठक की तारीख बताएगा और हम वहां जाकर सभी से मिलेंगे और फिर हाईकमान से बात करेंगे. हाईकमान के निर्देश के अनुसार ही विधायक दल का नेता घोषित किया जाएगा."

5 दिसंबर को आजाद मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह
महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को शाम 5:00 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा. महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर कृष्णराव बावनकुले ने बीते हफ्ते ही इसकी घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री पद को लेकर महायुति में अंतिम फैसला नहीं हो पाया. कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तबीयत खराब होने के कारण सोमवार को अपनी बैठकें रद्द कर दी हैं. वहीं एनसीपी नेता अजित पवार सरकार गठन को लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिलने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं.

विभागों के आवंटन को अंतिम रूप देने के लिए महायुति नेताओं की बैठक होनी थी, लेकिन गले में इंफेक्शन और बुखार होने के कारण शिंदे बैठक में शामिल नहीं हुए. फिलहाल वह अपने गृह जिले सातारा में हैं.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को CM का शपथ ग्रहण, पीएम मोदी समारोह में होंगे शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.