ETV Bharat / state

DIG मनु महाराज का जमुई दौरा, कई थानों का किया निरीक्षण - डीआजी ने मांंगी टॉप टेन अपराधियों की सूची

मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी मनु महाराज ने जमुई दौरे के दौरान सदर थाना, महिला थाना, एससी-एसटी थाना और पुलिस बैरक का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीआइजी ने सभी थानाध्यक्षों को जरूरी निर्देश भी दिए हैं.

बीएमपी जवानों ने दिया डीआइजी सलामी.
बीएमपी जवानों ने दिया डीआइजी सलामी.
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 8:48 PM IST

जमुई: मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज ने सोमवार को सदर थाने का औचक निरीक्षण किया. डीआईजी के थाने पहुंचने पर सबसे पहले बीएमपी जवानों द्वारा उन्हें सलामी दी गई. इसके बाद सबसे डीआइजी ने थाना परिसर का मुआयना करते हुए भवन, कमरा और चाहरदीवारी को देखकर सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक जानकारी ली. थाने में कार्यरत सभी दारोगा से परिचय लेते हुए थाने में चल रहे सभी कार्यों की जानकारी ली.

etv bharat
थानों का निरीक्षण करने जाते मनु महाराज

महिला थाने और एससी-एसटी थाने का भी निरीक्षण

डीआइजी ने जानकारी ली कि आइओ के पास कितने केस हैं और अगर लंबित है तो क्यों है? इसके बाद उन्होंने स्टेशन डायरी की मांग की. वहीं डीआईजी ने इस दौरान महिला थाने और एससी-एसटी थाने सहित पुलिस बैरक का भी औचक निरीक्षण किया.

डीआईजी ने मांंगी टॉप टेन अपराधियों की सूची

डीआईजी ने सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार से टॉप टेन अपराधियों की सूची मांगते हुए कहा कि इसमें कितने क्रिमिनलों की गिरफ्तारी हुई या प्रोसेस हुआ. वहीं जिनकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, उसकी सूची की मांग भी की. इसके साथ ही उन्होंने अभियुक्तों की गिरफ्तारी तेजी से करने, पुलिस गश्ती नियमित रूप से जारी रखने, कोई भी फरियादी पहुंचे तो उसे पुलिस सहायता तुरंत देने का निर्देश दिया.

जमुई: मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज ने सोमवार को सदर थाने का औचक निरीक्षण किया. डीआईजी के थाने पहुंचने पर सबसे पहले बीएमपी जवानों द्वारा उन्हें सलामी दी गई. इसके बाद सबसे डीआइजी ने थाना परिसर का मुआयना करते हुए भवन, कमरा और चाहरदीवारी को देखकर सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक जानकारी ली. थाने में कार्यरत सभी दारोगा से परिचय लेते हुए थाने में चल रहे सभी कार्यों की जानकारी ली.

etv bharat
थानों का निरीक्षण करने जाते मनु महाराज

महिला थाने और एससी-एसटी थाने का भी निरीक्षण

डीआइजी ने जानकारी ली कि आइओ के पास कितने केस हैं और अगर लंबित है तो क्यों है? इसके बाद उन्होंने स्टेशन डायरी की मांग की. वहीं डीआईजी ने इस दौरान महिला थाने और एससी-एसटी थाने सहित पुलिस बैरक का भी औचक निरीक्षण किया.

डीआईजी ने मांंगी टॉप टेन अपराधियों की सूची

डीआईजी ने सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार से टॉप टेन अपराधियों की सूची मांगते हुए कहा कि इसमें कितने क्रिमिनलों की गिरफ्तारी हुई या प्रोसेस हुआ. वहीं जिनकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, उसकी सूची की मांग भी की. इसके साथ ही उन्होंने अभियुक्तों की गिरफ्तारी तेजी से करने, पुलिस गश्ती नियमित रूप से जारी रखने, कोई भी फरियादी पहुंचे तो उसे पुलिस सहायता तुरंत देने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.