जमुई: जिले में टाउन थाना क्षेत्र के लोहरा गांव में अज्ञात युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, घटना को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है.
![जमुई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-jam-01-khet-me-mila-agyat-yuvak-shav-goli-markar-ki-gayi-hatya-bh10008_25022020185224_2502f_02181_1104.jpg)
अब तक नहीं हो सकी शव की शिनाख्त
मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने सिर और शरीर में दो गोली मारकर युवक की हत्या कर दी. इसके बाद उसके कपड़े को खोल मुंह पर रखकर अपरधियों ने जला दिया. इसकी वजह से चेहरा बुरी तरह से झुलसा हुआ है. बता दें कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
आरोपियों ने जला दिया है शव
वहीं, घटना से स्थानीय ग्रामीण मृतक युवक की पहचान के बाद ही लाश उठने देने की बात कर रहे हैं. इधर कुछ लोगों ने लोहरा के समीप सड़क जाम कर दिया है. लाश को देखकर आशंका जताई जा रही है कि अवैध संबंध के चलते युवक के साथ यह घटना हुई होगी. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंची हुई है और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.