जमुई: बिहार के जमुई में दो शवों को बरामद ( Dead Body Recovered ) किया गया है. दोनों शव क्षत-विक्षत हालात में मिले हैं. दोनों शव की पहचान हो गई है. व्यवसायी अंशु बरनवाल ( Anshu Barnwal ) व उसके भाई चंदन बरनवाल ( Chandan Barnwal ) की तौर पर पहचान की गई है. इस बात की पुष्टि परिजनों ने की है. कपड़ा, मास्क और बाइक के आधार पर दोनों शवों की पुष्टि की गई है.
बताया जाता है कि 22 जून को झारखंड के गिरिडीह ( Giridih ) जिले के तीसरी गांव निवासी मुरारीलाल बरनवाल का पुत्र चंदन बरनवाल तथा अंशु बरनवाल, दोनों भाई पल्सर बाइक से जमुई जिले के खैरा थाना अंतर्गत गरही डैम आए थे. तभी अज्ञात अपराधियों द्वारा दोनों भाइयों का अपहरण कर लिया था. जिसको लेकर युवक के पिता द्वारा खैरा थाना और तीसरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दोनों की रिहाई के लिए न्याय की गुहार लगाई थी.
ये भी पढ़ें- जमुई : घर पर सो रही बुजुर्ग महिला की कनपटी में गोली मारकर हत्या
बताया जाता है कि खैरा प्रखंड के गरही गांव स्थित जंगली इलाके में रहने वाले कुछ आदिवासी बुधवार की दोपहर लकड़ी काटने के लिए गरही डैम स्थित एस्पेलवे गेट से मात्र एक किलोमीटर आगे बढ़े, तभी सड़क किनारे जंगली इलाके में क्षत-विक्षत हालत में दो युवकों के शव को देखा. वहीं पर एक बाइक भी लगी हुई थी. इसके बाद इस बात की जानकारी लोगों ने स्थानीय थाना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े गोली मारकर दो सगे भाई की हत्या, होटल चलाने को लेकर हुआ था विवाद
शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची और शव की शिनाख्त में जुट गई. इसके बाद इस बात की जानकारी मुरारीलाल बरनवाल के परिवार को दी गई. शव मिलने की जानकारी के बाद मृतकों के मामा प्रमोद बरनवाल मौके पर पहुंचे और दोनों के शव की शिनाख्त की. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.