जमुई: जिले में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. विजयेंद्र सत्यार्थी की देखरेख में एक बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया. इस बैठक में अस्पताल की विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई.
सदर अस्पताल में गुरुवार को एक पुरुष चिकित्सक, एक सेवानिवृत्त चिकित्सा कर्मी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इस दौरान बैठक में उपस्थित लोग कोरोना पॉजिटिव होने पर चिंता जाहिर करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई.
अस्पताल की व्यवस्था पर चर्चा
इस बैठक में अस्पताल की व्यवस्था को और दुरुस्त करने को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही सीएस ने निर्देश दिया कि महिला ओपीडी के पास स्वचालित सैनिटाइजर मशीन अन्य जगहों पर भी लगाया जाए. इसके साथ ही अस्पताल में आने वाले सभी लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाए.
मरीजों का रखा जाए खास ध्यान
सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा एक अनिवार्य सेवा है. जहां जरूरत के हिसाब से आने वाले मरीजों का समय-समय से इलाज किया जाए. अस्पताल संचालन को लेकर जिम्मेदार पदाधिकारी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी को सलाह दिया गया कि वह अपना हिफाजत खुद करें. किसी भी मरीज को परेशानी न हो, इसका खास ख्याल रखें. इस मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. नौशाद अहमद सहित अस्पताल के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.